रिंग रोड़ सहित शहर के अन्य स्थानों पर यात्री बसों को अवैध रूप से पार्किंग करने वालों के विरूद्ध होगी कार्रवाई.

किसानों की फार्मर रजिस्ट्री बनाने के कार्य और बकाया राजस्व वसूली के कार्य को दी जाएगी गति.

कलेक्टर श्री अशीष सिंह की अध्यक्षता में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित.

दैनिक आगाज इंडिया 10 फरवरी 2025 इंदौर कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने निर्देश दिये है कि रिंग रोड़ और शहर के अन्य स्थानों पर यात्री बसों को अवैध रूप से पार्किंग करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जाए। यह कार्रवाई अभियान चलाकर लगातार हो। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार यह तय किया जाए कि प्रत्येक किसान की फार्मर रजिस्ट्री अतिशीघ्र बन जाए। इस फार्मर रजिस्ट्री के आधार पर ही किसानों को विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ मिलना है। इसके लिए फार्मर रजिस्ट्री बनाने के कार्य को गति दी जाए।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि फार्मर रजिस्ट्री बनाने के लिए प्रत्येक पटवारी को प्रतिदिन 10-10 फार्मर रजिस्ट्री बनाने का लक्ष्य दिया जाए। लक्ष्य पूर्ति की सभी एसडीएम समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि डायवर्सन सहित अन्य राजस्व बकाया वसूली की तरफ भी विशेष ध्यान दिया जाए। निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप वसूली की जाए। उक्त दोनों कार्यों की प्रगति की सभी एसडीएम और अपर कलेक्टर्स क्षेत्र का भ्रमण कर नियमित समीक्षा भी करें। आज यहां कलेक्टर श्री आशीष सिंह की अध्यक्षता में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर श्री गौरव बैनल, श्री रोशन राय, श्री राजेन्द्र रघुवंशी तथा निशा डामोर सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि ध्वनि विस्तारक यंत्रों तथा डीजे के संबंध में जारी प्रतिबंधात्मक आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाए। इसी तरह उन्होंने भिक्षावृत्ति मुक्त अभियान को भी और अधिक गति देने तथा प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा ने कहा कि स्वच्छता में नम्बर वन बनने के लिए इंदौर तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसको देखते हुए सभी शासकीय कार्यालयों और शासकीय परिसरों में भी साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सभी कार्यालयों में समुचित साफ-सफाई रखी जाए। सभी शौचालय साफ रहें। यह देखें की कोई भी कचरा खुले में नहीं जले। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों से कहा कि वे भी स्वच्छता पर ध्यान देंवे। यह सुनिश्चित करें कि कहीं भी निर्माण स्थल पर ईधर-उधर निर्माण सामग्री नहीं फैले। बैठक में श्री सिंह ने निर्देश दिए कि जिले के अधिकारी सीएम हेल्पलाइन के तहत दर्ज प्रकरणों के निराकरण को विशेष प्राथमिकता दें। प्रतिदिन आने वाले आवेदनों के तत्काल निराकरण की प्रक्रिया प्रारंभ करें। 50 दिन से अधिक की अवधि के कोई भी प्रकरण लंबित नहीं रहे। सभी विभाग सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में रैंकिंग सुधार के प्रयास करें।
बैठक में कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने सभी एसडीएम से कहा कि वे जल जमाव होने वाले स्थानों को चिन्हित करें। ऐसे स्थान भी चिन्हित करें जिनके कारण पानी के बहाव में परेशानी आती है। यह जरूरी है कि बारिश के पूर्व ही हम अभी से सजग हो जाए और सभी जरूरी कार्य अभी से शुरू कर आगामी बारिश के पूर्व पूरे कर ले, जिससे की बारिश में कहीं भी जल जमाव की स्थिति नहीं बने।

शेयर करे

Recent News

इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

साइबर अपराध! जागरूकता ही सुरक्षा है: डॉ. कपूर

साइबर क्राइम जागरूकता कार्यशाला का आयोजनइंदौर, 20 मार्च 2025. सेंट्रल गवर्नमेंट एम्प्लाइज वेलफेयर एंड कोआर्डिनेशन कमिटी, इंदौर द्वारा आयकर विभाग , इंदौर के सहयोग से केंद्र सरकार के इंदौर में पदस्थ अधिकारियो व कर्मचारियों के लिए, साइबर क्राइम जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया । यह कार्यशाला 20/03/2025 गुरुवार को आयकर विभाग, इंदौर में आयोजित की

Read More »
मध्‍यप्रदेश
दैनिक आगाज़ इंडिया

संभागायुक्त कार्यालय में ‍सिंहस्थ-2028 के पूर्व तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित।

संभागायुक्त श्री दीपक ‍सिंह ने अधिकारियों को सभी तरह के निर्माण एवं संधारण के कार्य समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये। दैनिक आगाज इंडिया 20 मॉर्च 2025 इन्दौर संभागायुक्त श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में आज संभागायुक्त कार्यालय में सिंहस्थ-2028 को दृष्टिगत रखते हुए इंदौर संभाग में स्वीकृत एवं निर्माणाधीन

Read More »
अपराध
दैनिक आगाज़ इंडिया

जोन क्रमांक 11 में धार कोठी में स्वीकृति के विपरीत निर्माण पाए जाने पर निगम की रिमूवल कार्यवाही

दैनिक आगाज इंडिया 20 मॉर्च 2025 इंदौर,आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देश पर अवैध निर्माण के विरुद्ध निगम की रिमूवल कार्यवाही लगातार जारी है।आयुक्त श्री वर्मा के निर्देश के क्रम में आज जोन 11 अंतर्गत 76 धार कोठी पर स्वीकृति के विपरीत निर्माण करने अवैध पेंट हाउस बनाने और व्यावसायिक निर्माण पाए जाने पर रिमूवल

Read More »