निगम द्वारा सड़क किनारे हाट बाजार लगाने वालों पर निगम की सख्त कार्रवाई

स्कीम नंबर 140 में 400 से अधिक रेहड़ी पटरी वालों को हॉकर्स जोन में किया विस्थापित

दैनिक आगाज इंडिया 10 फरवरी 2025 इंदौर आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देशानुसार नगर निगम द्वारा शहर में यातायात प्रबंधन को सुचारू बनाए रखने तथा हॉकर्स ज़ोन में व्यवस्थित रूप से बाजार संचालन सुनिश्चित करने हेतु कार्रवाई जारी है।

आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देशानुसार, सड़क किनारे अनधिकृत रूप से हाट बाजार लगाने और यातायात बाधित करने वालों के विरुद्ध रिमूवल कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में, झोन क्रमांक 19 के अंतर्गत स्कीम नंबर 140 में मुख्य मार्ग के दोनों ओर लगाए गए अनधिकृत फल एवं सब्जी बाजार को हटाने की कार्रवाई की गई।

उपयुक्त श्रीमती लता अग्रवाल ने बताया कि निगम द्वारा 400 से अधिक रेहड़ी-पटरी वालों को स्कीम नंबर 140 में बनाए गए हॉकर्स ज़ोन में व्यवस्थित रूप से विस्थापित किया गया है। यह कार्रवाई शहर के यातायात को सुगम बनाने और सड़क किनारे अव्यवस्थित रूप से लगने वाले बाजारों को नियमित करने के उद्देश्य से की गई है।

नगर निगम आम जनता एवं व्यापारियों से अपील करता है कि वे अधिकृत हॉकर्स ज़ोन में ही अपना व्यवसाय संचालित करें और शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में सहयोग करें।

शेयर करे

Recent News