राजस्व वसुली कार्य में दोषी पाये जाने पर 2 सहायक राजस्व अधिकारी निलंबित व 2 को शोकाज नोटिस जारी
दैनिक आगाज इंडिया 10 फरवरी 2025 इंदौर सीएम हेल्पलाईन की शिकायतो का निराकरण 90 प्रतिशत तक किया जाना सुश्चित करे- आयुक्त इंदौर दिनांक 10 फरवरी 2025। आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा आज स्वच्छ भारत मिशन, भवन अनुज्ञा, जनकार्य शाखा, सीवरेज विभाग व राजस्व विभाग की सीटी बस आफिस में समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में समस्त अपर आयुक्त, उपायुक्त, विभाग प्रमुख, झोनल अधिकारी व अन्य उपस्थित थे।
आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा आज समीक्षा बैठक के दौरान झोनवार राजस्व वसुली की समीक्षा करते हुए, राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान यह संज्ञान में आने पर की जोन क्रमांक 16 के सहायक राजस्व अधिकारी राजेश परमार एवं जोन क्रमांक 19 के सहायक राजस्व अधिकारी वैभव डांगी द्वारा संपत्ति कर असेसमेंट में गड़बड़ी कर कम टैक्स लिया गया जिस पर दोनों को निलंबित कर जांच करने के निर्देश दिए, साथ ही आयुक्त श्री वर्मा ने बैठक में समस्त अधिकारियो को निर्देशित करते हुए, कहा कि राजस्व वसुली कार्य में जांच में गड़बड़ी मिलने पर संबंधित के विरूद्ध निगम को राजस्व की हानि पहुंचाने पर एफ आई आर दर्ज की जावेगी। इसी प्रकार आयुक्त श्री वर्मा द्वारा राजस्व वसुली की समीक्षा के दौरान वसूली कम पाए जाने पर जोन क्रमांक 5 के सहायक राजस्व अधिकारी गौरव बछोनिया और जोन क्रमांक 20 के सहायक राजस्व अधिकारी सचिन गावद को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।इसके पश्चात आयुक्त श्री वर्मा द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत आगामी स्वच्छ सर्वेखण के दौरान झोन क्षेत्र के किसी एक क्षेत्र में प्रत्येक झोनल अधिकारी को स्टडी करते हुए, प्रेजेटैशन तैयार करने के निर्देश दिये गये, ताकि उस क्षेत्र में प्राप्त स्टडी के आधार पर अन्य झोनल अधिकारी अपने झोन क्षेत्र में कार्यवाही संपादित करा सके। इसके साथ ही शहर में यातायात प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिये शहर में पार्किंग के स्थान पर बेसमेंट में किये गये निर्माण हटाने के पश्चात कितने स्थानो पर पार्किंग का संचालन किया जा रहा है, इसकी भी समीक्षा की गई। साथ ही सीएम हेल्प लाईन में प्राप्त शिकायतो का झोनल अधिकारी को कम से कम 90 प्रतिशत शिकायतो का निराकरण समय सीमा में करने के निर्देश दिये गये। आयुक्त द्वारा भवन अनुज्ञा व जनकार्य शाखा की भी झोनवार समीक्षा की गई।

