बच्चों के समग्र विकास में नकल होती है हानिकारक – कलेक्टर श्री गुप्ता

*बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के संबंध में बैठक सम्पन्न*

दैनिक आगाज इंडिया 10 फरवरी 2025 खंडवा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 25 फरवरी, 2025 से एवं कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी, 2025 से प्रारंभ होगी। कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के संबंध में बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई। कलेक्टर श्री गुप्ता ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए नियुक्त कलेक्टर प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए शांतिपूर्ण ढ़ंग से बोर्ड की परीक्षाएं सम्पन्न कराये।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि बच्चों के समग्र विकास में नकल हानिकारक होती है। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में पेपर लीक, सामूहिक नकल, पीने के पानी के स्थान पर या शौचालय में नकल जैसी घटनाएं जिले में नही हों, यह सुनिश्चित करें। परीक्षा केन्द्रों में मोबाइल का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। केवल विहित प्राधिकारी रिपोर्टिंग के लिए मोबाइल का उपयोग कर सकेंगे। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि सभी कलेक्टर प्रतिनिधि परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर लें तथा सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक व्यवस्थाओं का अवलोकन कर लें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने सभी परीक्षा केन्द्रों में उड़न दस्ता दलों द्वारा निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों में विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री पी.एस. सोलंकी ने बताया कि जिले में 88 परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण किया गया है। नियमित छात्रों के 82 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किए गए है एवं स्वाध्यायी छात्रों के 6 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किए गए है। जिले में 6 परीक्षा केन्द्रों को संवेदनशील के रूप में चिन्हांकित किया गया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल के निर्देशों के अनुसार सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है।

शेयर करे

Recent News

इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

इंदौर जिले में समर्थन मूल्य पर 15 मार्च से होगी गेहूं खरीदी प्रारंभ.

किसानों की सुविधा के लिए बनाये गये 91 खरीदी केंद्र. केंद्रों पर किसानों के बैठने, छाया, टेंट, पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था. निःशुल्क स्लॉट बुकिंग करने हेतु हेल्प डेस्क. किसानों को शीघ्र भुगतान की व्यवस्था. दैनिक आगाज इंडिया 14 मॉर्च 2025 इंदौर, जिले में समर्थन मूल्य पर 15 मार्च से गेहूं खरीदी का कार्य प्रारंभ

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

ISBT MR 10 का मुख्य कार्यपालिक अधिकारी ने किया निरीक्षण, बस स्टैंड पर लगे वृक्षों की देखरेख में सजगता बरतने के दिए निर्देश ||

|| दैनिक आगाज इंडिया 14 मॉर्च 2025 इन्दौर, मुख्य कार्यपालिक अधिकारी श्री आर.पी. अहिरवार द्वारा इंदौर के सबसे आधुनिक बस टर्मिनल, ISBT का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आधुनिक फुट ओवर ब्रिज के निर्माण संबंधी, यात्रियों की सुविधा के लिए अत्याधुनिक इंतजाम एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए लगाए गए पौधों की देखरेख बेहतरीन ढंग से

Read More »
सामाजिक
दैनिक आगाज़ इंडिया

होली एवं रंगपंचमी पर्व पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों को सौंपे दायित्व

दैनिक आगाज इंडिया आगामी 14 मॉर्च 2025 खण्डवा,  14 मार्च को धुलेन्डी एवं 19 मार्च को रंगपंचमी का पर्व शहर में मनाया जायेगा। इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री ऋषव गुप्ता ने कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की तैनाती की है। जारी आदेश अनुसार खण्डवा सम्पूर्ण शहर के लिए एसडीएम खण्डवा

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

निष्पादन से शेष रही कम्पोजिट मदिरा की फुटकर बिक्री की 34 दुकानों का ई-टेण्डर द्वारा होगा निष्पादन.

15 मार्च से 18 मार्च तक ई-टेण्डर आमंत्रित. दैनिक आगाज इंडिया 14 मॉर्च 2025 इंदौर, वर्ष 2025-26 हेतु इंदौर जिले में नवीनीकरण/लॉटरी तथा ई-टेण्‍डर (ई-टेण्डर एवं ई-टेण्डर कम ऑक्‍शन) के प्रथम एवं द्वितीय चरण के पश्‍चात शेष बची 34 कम्पोजिट मदिरा दुकानों के 13 एकल समूहों के निष्पादन हेतु NIC के mptenders पोर्टल https://mptenders.gov.in के

Read More »