बच्चों के समग्र विकास में नकल होती है हानिकारक – कलेक्टर श्री गुप्ता

*बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के संबंध में बैठक सम्पन्न*

दैनिक आगाज इंडिया 10 फरवरी 2025 खंडवा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 25 फरवरी, 2025 से एवं कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी, 2025 से प्रारंभ होगी। कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के संबंध में बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई। कलेक्टर श्री गुप्ता ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए नियुक्त कलेक्टर प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए शांतिपूर्ण ढ़ंग से बोर्ड की परीक्षाएं सम्पन्न कराये।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि बच्चों के समग्र विकास में नकल हानिकारक होती है। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में पेपर लीक, सामूहिक नकल, पीने के पानी के स्थान पर या शौचालय में नकल जैसी घटनाएं जिले में नही हों, यह सुनिश्चित करें। परीक्षा केन्द्रों में मोबाइल का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। केवल विहित प्राधिकारी रिपोर्टिंग के लिए मोबाइल का उपयोग कर सकेंगे। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि सभी कलेक्टर प्रतिनिधि परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर लें तथा सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक व्यवस्थाओं का अवलोकन कर लें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने सभी परीक्षा केन्द्रों में उड़न दस्ता दलों द्वारा निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों में विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री पी.एस. सोलंकी ने बताया कि जिले में 88 परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण किया गया है। नियमित छात्रों के 82 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किए गए है एवं स्वाध्यायी छात्रों के 6 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किए गए है। जिले में 6 परीक्षा केन्द्रों को संवेदनशील के रूप में चिन्हांकित किया गया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल के निर्देशों के अनुसार सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है।

शेयर करे

Recent News

इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

भारत की महामहिम राष्ट्रपति महोदया के कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था व डायवर्सन प्लान ….

दिनांक 18/06/2025 व 19/06/2025 को भारत की महामहिम राष्ट्रपति महोदया के कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था व डायवर्सन प्लान भारत की महामहिम राष्ट्रपति महोदया माननीय सुश्री द्रौपती मुर्मू जी दिनांक 18/06/2025 को विमान द्वारा इंदौर एयरपोर्ट आकर कार द्वारा एयरपोर्ट से व्हीव्हीआईपी रूट नं 01 से रेसीडेसीं जाऐंगी जिनकी यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था देखते

Read More »
मध्‍यप्रदेश
दैनिक आगाज़ इंडिया

जल संरक्षण हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है – कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता

खंडवा में जल संरक्षण के लिए “जल संवाद” कार्यशाला हुई आयोजित दैनिक आगाज इंडिया 17 जून 2025 खंडवा,कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता द्वारा खंडवा जिले में गिरते भूजल स्तर को रोकने एवं वर्षा जल संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक महत्वाकांक्षी अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान के तहत जिले के सभी

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

पुलिसिंग के विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभामे वाले 23 पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण हुए सम्मानित।

पुलिस कमिश्नर इंदौर ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 23 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार से पुरस्कृत कर, की उनके कार्यो की सराहना। दैनिक आगाज इंडिया 17 जून 2025 इंदौर, पुलिस कमिश्नरेट में आम नागरिकों के लिए बेहतर पुलिसिंग को ध्यान मे रखते हुए, इसके लिए अच्छे कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के उत्साहवर्धन हेतु

Read More »
देश
दैनिक आगाज़ इंडिया

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु की उपस्थिति में विश्व सिकल सेल दिवस 19 जून को बड़वानी में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम।

उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायतें होंगी सम्मानित। जनजागरूकता के लिए “सिकल सेल मित्र” पहल की होगी शुरुआत। सिकल सेल रोगियों के लिए 33 जिलों में लगाये जाएंगे विशेष शिविर। दैनिक आगाज इंडिया 17 जून 2025 इंदौर,राष्ट्रीय सिकल सेल उन्मूलन मिशन-2047 के अंतर्गत विश्व सिकल सेल दिवस 19 जून को बड़वानी में ग्राम पंचायत तलून के

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

इंदौर की समीक्षा एवं निर्भया फण्ड के तहत संचालित महिलाओं के लिए सुरक्षित पर्यटन परियोजना पर कार्यशाला का आयोजन निपसिड क्षेत्रीय केंद्र इंदौर में किया गया |

राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्थान (महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार)पश्चिमी क्षेत्रीय केंद्र इंदौर, गोम्मटगिरि हातोद रोड इंदौरदैनिक आगाज इंडिया दिनांक :- 17/06/2025 माननीय केन्द्रीय राज्य मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार की अध्यक्षता में आज दिनांक 17/06/2025 को निपसिड क्षेत्रीय केंद्र, इंदौर की समीक्षा एवं निर्भया

Read More »