पुलिसकर्मियों की कार्य दक्षता को और बढाने हेतु किया गया विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन।

• • पुलिसकर्मियों को सीसीटीएनएस की कार्यवाही के साथ नई तकनिकों से भी करवाया अवगत ।

दैनिक आगाज इंडिया 10 मई 2025 इन्दौर- पुलिस की कार्यप्रणाली को और बेहतर करने व उनकी दक्षता को बढ़ाने के उद्देश्य से, पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को सीसीटीएनएस की कार्यवाही से अवगत करवाने एवं जन सामान्य की समस्याओं और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा नई तकनीक के बारे में अधिक से अधिक पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित कियें जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के पालन में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आज दिनांक 10.05.2025 को इन्दौर पुलिस के रानी सराय स्थित कार्यालय के सभागार में सीसीटीएनएस के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

उक्त कार्यक्रम में सहायक पुलिस आयुक्त (न्यायालय) इंदौर श्री जितेंद्र शिंदे एवं सीसीटीएनएस के प्रशिक्षक – प्रआर सर्वेश तिवारी, प्रआर विजेंद्र मिश्रा, म.प्रआर प्रीति जाट, प्रआर अतुल मालवीय, म.प्रआर विनीता यादव द्वारा नगरीय इन्दौर के समस्त एसीपी, एडीसीपी व डीसीपी कार्यालय के रीडर एवं समस्त थानों लगभग 100 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण के दौरान पुलिस अधिकारियो को ई-रक्षक, ई-साक्ष्य, शिकायत पर्यवेक्षण, ज़मानत याचिका, समंस- वारंट आदि अपराधों के अन्वेषण के दौरान की जाने वाली विभिन्न कार्यवाही, अपराध एवं अपराधियों की जानकारी आदि के बारे मे जानकारी के साथ ही अपराधों के अन्वेषण मे पुलिस मुखयालय द्वारा प्रदत्त अन्य उपयोगी सॉप्टवेयर का अधिक से अधिक उपयोग करनें के बारे मे भी बताया

कार्यशाला में उपस्थित अधिकारियो एंव कर्मचारियो को सीसीटीएनएस मे कार्य संपादित करने के दौरान आ रही तकनीकी एव अन्य समस्याओ को सुना और उनका निराकरण भी किया गया।

शेयर करे

Recent News