अशोक रघुवंशी 9300006777
दैनिक आगाज इंडिया 10 मई 2025 इंदौर, देश मे आज एक अलग उत्साह है हम सुरक्षित है अब किसी की हिम्मत नही की भारत की ओर आँख उठा कर देखे, भारत ने अपनी शर्तों पर पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया। पाकिस्तान ने 100 से ऊपर हमारे देश पर राहवाशी क्षेत्रो में हमले किये लेकिन भारत अपनी नीतियों पर कायम रहा हमने सब्र नही खोया ओर किसी रहवाशी क्षेत्र में हमला नही किया, शुरू से ही हमारा लक्ष्य पाकिस्तान में आतंकी ठिकाने रहे और उन्हें टारगेट कर हमने आतंकवादियों की कमर तोड़ दी। *भारत हमको जान से प्यारा है सबसे प्यारा गुलिस्ता हमारा है*
आज हम घोषित शक्ति बन चुके है विश्व की ,हम शांति प्रिय देश है लेकिन ये भी साबित हो गया कि कोई हमारे देश के निर्दोष नागरिकों पर हमले करेगा तो तो उसे खाने पीने के लाले पड़ जाएंगे।
भले ही हमने जवाब थोड़ी देर से दिया लेकिन उस देर में भी मानवता को बचाने की दृढ़ता देखने को मिली लेकिन जब जवाब दिया तो ऐसा दिया कि दुनिया देखती रह गई। दुनिया ने आज भारत का लोहा मान लिया है भारत एक सशक्त देश है जिसकी सेना,टेक्नोलॉजी,दुनिया की सर्वश्रेस्ठ है। हमे फक्र है हमारे देश पर हमारे नेतृत्व पर। बधाई हमारी देश की सेना को, हमारी महिला एयर विंग को।