विपक्षी दल और मीडिया की भूमिका एक समानस्टेट प्रेस क्लब ने किया प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त प्रवक्ताओं का स्वागत

दैनिक आगाज इंडिया 10 मई 2025 इंदौर। स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. ने संवाद कार्यक्रम में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त नौ प्रवक्ताओं का स्वागत किया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने हाल ही में इंदौर के नौ कांग्रेस नेता सर्वश्री संतोष गौतम, राजेश चौकसे, अमित चौरसिया, आनंद जैन कासलीवाल, प्रमोद द्विवेदी, हर्ष जैन कीमती, हिमानी सिंह, मृणाल पंत और निलाभ शुक्ला को प्रवक्ता का दायित्व सौंपा है।

स्वागत के प्रत्युत्तर में प्रवक्ताओं ने कहा कि विपक्षी दल और मीडिया की भूमिका लगभग समान है। दोनों सरकार और समाज की विषमताओं को सामने लाते हैं। उन्होंने कहा कि 2018 में जब मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई तब प्रवक्ताओं ने राज्य सरकार की अनेक योजनाओं की सच्चाई उजागर की थी। आज फिर मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार और बदहाली का दौर है। सभी प्रवक्ता मिलकर जनहित के मुद्दे उठाएंगे और 2028 में फिर से कांग्रेस की सरकार बनायेंगे। प्रवक्ताओं ने बताया कि मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग की कार्यप्रणाली में व्यापक परिवर्तन किया है। सभी प्रवक्ताओं को एक-एक जिले का प्रभार सौंपा गया है। प्रतिदिन सम-सामयिक मुद्दों पर मुकेश नायक और अभय तिवारी के नेतृत्व में ज़ूम मीटिंग के माध्यम से प्रचार-प्रसार के मुद्दे तय किए जाते हैं।

प्रारम्भ में प्रवक्ताओं का स्वागत प्रवीण खारीवाल, मनोहर लिम्बोदिया, कमल कस्तूरी, सोनाली यादव, शीतल राय, रचना जौहरी, मीना राणा शाह, राजेन्द्र कोपरगांवकर एवं संजय मेहता ने किया। अंत में आकाश चौकसे ने आभार व्यक्त किया।

शेयर करे

Recent News