कृष्णा उपाध्याय के अस्वस्थ होने की जानकारी मिलने के बाद पूर्व लोकसभा अध्यक्ष संगम नगर उनके निवास पहुँची।

दैनीक आगाज इंडिया 10 जून 2025 इंदौर,

पूर्व विमानपत्तन सलाहकार समिति सदस्य विधानसभा क्षेत्र 1 वरिष्ठ नेता श्री कृष्णा उपाध्याय जी के अस्वस्थ होने की जानकारी मिलने पर आज पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन( ताई जी) ने उनके निवास पहुँच कर कुशलक्षेम जाना एवं परिवार के सदस्यों से मुलाकात की  । आपको बता दे कुछ दिन पूर्व देर रात अपने घर संगम नगर के पार्किंग एरिया में कृष्णा उपाध्याय जी ने 4 लड़को को अपनी कार के पास देखा और वो नई नीचे उतर चेंनल गेट खोलते इससे पहले पीछे के गेट जिसमे भाले नुमा सरिए लगे है कांटे लगा रखे के कोई कूद न पाए बावजूद उसके चोर उसे कूद के भाग रहे थे और उन्हें पकड़ने कृष्णा जी भी गेट पर चढ़ गए और बैलेन्स बिगड़ने से नीचे कूदे ओर फर्सी पर पैर पड़ने से पैर में तीन फेक्चर आये 2 दिन बाद ऑपरेशन में रॉड डाली गई तब से 3 माह के बेड रेस्ट पर है। चुकी कृष्णा उपाध्याय ने बहुत लंबे समय तक ताई जी के लिए कार्य करते आये है और ताई जी भी अपने कार्यकर्ताओं के प्रति असीम प्रेम रखती है तो उन्होंने इसे सामान्य मुलाकात बताया।

शेयर करे

Recent News