जनसुनवाई व्यवस्था में बदलाव – आवेदक के लिए लगाई कुर्सी

वृद्धजन, महिला के साथ ही सभी आवेदक कतारबद्ध कुर्सी में बैठकर करेगे आवेदन

आयुक्त द्वारा जनसुनवाई

जनसुनवाई में 58 आवेदन हुए प्राप्त

दैनीक आगाज इंडिया इंदौर दिनांक 10 जून 2025। आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा निगम मुख्यालय में आज जनसुनवाई की गई। उक्त क्रम में आज निगमायुक्त द्वारा स्वंय अपने कक्ष में निगम के समस्त अपर आयुक्त, उपायुक्त, सहायक आयुक्त, अधीक्षण यंत्री एवं विभाग प्रमुख के साथ जनसुनवाई की गई। इस अवसर पर आयुक्त द्वारा जनसुनवाई मे प्राप्त आवेदनो को तत्काल निराकरण करने के भी निर्देश दिये गये।

आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा प्रति सप्ताह मंगलवार को नगर निगम मुख्यालय स्थित आयुक्त कार्यालय में जनसुनवाई की जाती है, इस दौरान बडी मात्रा में आवेदक जनसुनवाई में पहुंचते है, जिनकी समस्याओ के निराकरण हेतु आयुक्त महोदय द्वारा तत्काल संबंधित को निर्देशित किया जाता है, इसी क्रम में आयुक्त श्री वर्मा द्वारा जनसुवाई में आने वाले आवेदको की सुविधा को देखते हुए, कार्यालय में कतारबद्ध कुर्सीयां लगाई गई, जिस पर आवेदक अपने आवेदन की सुनवाई होने तक कतारबद्ध कुर्सी में आराम से बैठ सकता है तथा समय आने वाले जनसुनवाई हेतु आयुक्त महोदय के समक्ष पहुंच जाएगा। जिससे की जनसुनवाई में आने वाले आवेदको को अब लाईन में खडे होकर अपनी बारी का इंतजार खडे-खडे नही करना पडेगा। इस नवीन सुविधा का लाभ लेते हुए, आवेदको ने आयुक्त महोदय के समक्ष इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा भी की गई। आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा निगम मुख्यालय स्थित कक्ष में जनसुनवाई की गई, जन सुनवाई के दौरान नागरिको द्वारा राजस्व, मार्केट, भवन अनुज्ञा, स्वास्थ्य विभाग, रिमूव्हल विभाग, सीवरेज विभाग, जनकार्य विभाग सहित अन्य विभागो के 58 आवेदन आयुक्त महोदय के समक्ष प्रस्तुत किये गये, आयुक्त द्वारा नागरिको को समक्ष में सुना गया तथा प्राप्त आवेदन को आयुक्त कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान उपस्थित अपर आयुक्त, उपायुक्त, सहायक आयुक्त व विभाग प्रमुख को तत्काल प्रेषित कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

शेयर करे

Recent News