वर्षाकाल में शहर में नहीं हो जल भराव

जलजमाव के चिंहित स्थानो पर जल निकासी की कार्यवाही सुनिश्चित करें – आयुक्त

जलगंगा संवर्द्धन अभियान की समीक्षा

रेन वॉटर हावेस्टिंग व रिचार्ज सॉफट के कार्यो की प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा

आयुक्त द्वारा जल भराव, जल गंगा संवर्द्धन अभियान, सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा बैठक

दैनीक आगाज इंडिया इंदौर दिनांक 10 जून 2025। आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा जल गंगा संवर्द्धन अभियान, वर्षा जल जमाव-निकासी के साथ ही सीएम हेल्प लाईन से संबंधित प्रकरणो की सीटी बस आफिस में समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में समस्त अपर आयुक्त, उपायुक्त, कार्यपालन यंत्री, अधीक्षण यंत्री, झोनल अधिकारी, विभाग प्रमुख उपस्थित थे। आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा बैठक में शहर के भू-जल स्तर को बढाने के शहर में किये जा रहे रैन वॉटर हावेस्टिंग सिस्टम व रिचार्ज सॉफट लगाने के कार्याे की झोनवार समीक्षा की गई, समीक्षा के दौरान वर्तमान में किन-किन झोन/ वार्ड क्षेत्र में वर्तमान में रैन वॉटर हावेस्टिंग सिस्टम लगाये गये है, उनकी प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की गई, साथ ही शहर में वर्षाकाल के दौरान शहर में किसी भी प्रकार से जल जमाव ना हो, इसके लिये शहर के चिंहित ऐसे स्थान जहंा पर जल जमाव होता है वहां पर जल निकासी के लिये वर्षा के पूर्व ही कार्यवाही की जाना सुनिश्चित करे, अगर इसके पश्चात भी जल जमाव की स्थिति उत्पन्न होती है तो संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी। इसके साथ ही आयुक्त श्री वर्मा द्वारा सीएम हेल्प लाईन व इंदौर 311 एप के माध्यम प्राप्त शिकायतो की झोनवार समीक्षा करते हुए, लंबित प्रकरणो का निराकरण समय सीमा में करने के संबंधित अधिकारियेा को निर्देशित किया गया।

शेयर करे

Recent News