इंदौर आर टी ओ कार्यालय में भरस्टाचार का बोल बाला अधिकारी कर्मचारी निरंकुश।

अशोक रघुवंशी संपादक दैनिक आगाज इंडिया 9300006777 दैनिक आगाज इंडिया 10 नवंबर 2024, इंदौर आर टी ओ के अधिकारी कर्मचारी सरकार के किसी नियम कानून को नही मानते, सरकारी कार्यालयों के समय भले ही 10 बजे हो मध्यप्रदेश में लेकिन हमारे इंदौर RTO के अधिकारी कर्मचारियों की आमद RTO में 1 बजे बाद होगी है, 2 बजे लंच आप स्वयं कोई काम करवाना चाहे तो भी दलालों के बिना वो भी कार्य संभव नही है क्योंकि दलाल एक साथ पंद्रह बीस फ़ाइल अधिकारी को भेजते है और अधिकारी भी दलालों की ही फाइल ही साईन करने में रुचि रखते है। लाइसेंस बनाने वाली कंपनी के पते नही किसी को समय पर न RC बुक न लाइसेंस की हार्ड कॉपी मिल रही है। कोई नई गाड़ी खरीदता है तो उक्त वाहन कंपनी Rto इन्सुरेंस की मोटी रकम वसूलती है और सभी पेपर गाड़ी के डीलर ही बनवा के देगा आप दो पहिया वाहन,या चार पहिया वाहन बेस प्राइज पर खरीद के स्वयं RTO, इंशुरेंश नही करवा सकते,केस साथ रखने का केंद्र सरकार ने भले ही दो लाख की लिमिट रखी हो लेकिन इंदौर RTO के अधिकारियों की गाड़ियों मद रोज ऊपरी कमाई के लाखों रुपये बोरियों से गाड़ियों में जाते है जिनकी कहि कोई जा जाँच नही होती,व्यवसायिक वाहनों की टैक्स चोरी से सरकार को करोड़ो का चूना अधिकारियों के मिलीभगत है हर माह लग रहा है। मुख्यमंत्री व इंदौर संभाग आयुक्त को जल्द इस ओर ध्यान देकर इंदौर RTO में व्याप्त भृस्टाचार को रोकने उचित कार्यवाही करनी होगी।

शेयर करे

दैनिक आगाज़ इंडिया टीम