दैनिक आगाज इंडिया इंदौर 10 Dec 2024 उत्सव हमारे मन में हर्ष और उल्लास भर देते हैं इसी संदर्भ में हमारे विद्यालय का वार्षिक उत्सव संपन्न हुआ हमारे विद्यालय में वार्षिक उत्सव की तैयारी करीब एक सप्ताह पहले प्रारंभ हो गई थी
कल दिनांक 9 दिसंबर को शाला का वार्षिक उत्सव संपन्न हुआ हमारी प्राचार्य महोदय की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ सर्वप्रथम प्राचार्य महोदय श्रीमती इंदिरा सिंह द्वारा मुख्य अतिथि भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे और डॉक्टर जानवी चंदवानी जी का पुष्प हारो द्वारा स्वागत किया गया उनके स्वागत समारोह के पश्चात श्रीमती सुनीता जैन द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात छात्र छात्राओं द्वारा अनेक सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई अतिथियों द्वारा कार्यक्रमों को प्रोत्साहित किया गया कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शिखा जैन और दो छात्राओं कनिष्का केरिया व राखी मीणा द्वारा सफलतापूर्वक किया गया
अंत में उप प्राचार्य सुनीता जैन द्वारा आभार व्यक्त किया गया कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत द्वारा हुआ!