सिंधिया समर्थकों के पैरों तले है आज भी भारतीय जनता पार्टी

अशोक रघुवंशी 9300006777

दैनिक आगाज इंडिया 11 जनवरी 2025 धार,बदनावर के पूर्व विधायक राजवर्धन सिंह दत्तिगॉव का जन्म दिवस कल 10 जनवरी को मनाया गया। बहुत धूम धाम थी लेकिन उत्साह में ये दत्तीगॉव समर्थक ये भूल गए कि देश की सिमटती खत्म होती काँग्रेस के नही आप बीजेपी के कार्यकर्ता है। जन्मदिवस का एक पोस्टर जो पूरे बदनवार में लगा है वो हमें पसंद नही आया। दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी को पैरों तलो कुचलते नजर आ रहे है पूर्व विधायक राजवर्धन सिंह दत्तिगाँव क्या ये सही है क्या जन्म दिन के पोस्टर का कोई प्रोटोकाल पार्टी ने नही बनाया है या की राजवर्धन सिंह दत्तिगॉ

व को ये पोस्टर नही दिखाया गया था या यूं समझे को पोस्टर फाइनल करते वक्त दत्तिगॉव के अंदर काँग्रेस की आत्मा जिंदा थी और अगर आत्मा जिंदा थी तो फिर जीवित हो सकती है क्या ??

शेयर करे

दैनिक आगाज़ इंडिया टीम