दैनिक आगाज इंडिया इंदौर, 11 फरवरी 2025। आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण को ध्यान में रखते हुए आज नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा शहर के विभिन्न शासकीय स्कूलों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने स्वच्छता की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा, कार्यपालन यंत्री श्री लक्ष्मीकांत वाजपेई, जोनल अधिकारी श्री शैलेंद्र मिश्रा एवं अन्य विभाग अधिकारी उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान खजराना रिंग रोड स्थित शासकीय स्कूल एवं ग्रेटर कैलाश आदर्श रोड का विशेष रूप से भ्रमण किया गया। आयुक्त श्री वर्मा ने विद्यालय परिसरों में पर्याप्त पेयजल, स्वच्छ शौचालयों और सफाई व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन किया। उन्होंने अधिकारियों एवं विद्यालय प्रबंधन को स्वच्छ सर्वेक्षण की गाइडलाइन के अनुरूप समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
आयुक्त श्री वर्मा ने कहा कि स्वच्छता केवल एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि आदत होनी चाहिए। उन्होंने विद्यालयों में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने पर भी जोर दिया, जिससे छात्र-छात्राएं स्वच्छता के प्रति जागरूक बनें और इसे अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं।
