आयुक्त द्वारा शासकीय स्कूलों का निरीक्षण साथ ही ग्रेटर कैलाश आदर्श रोड का किया निरीक्षण*

दैनिक आगाज इंडिया इंदौर, 11 फरवरी 2025। आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण को ध्यान में रखते हुए आज नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा शहर के विभिन्न शासकीय स्कूलों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने स्वच्छता की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा, कार्यपालन यंत्री श्री लक्ष्मीकांत वाजपेई, जोनल अधिकारी श्री शैलेंद्र मिश्रा एवं अन्य विभाग अधिकारी उपस्थित थे।

निरीक्षण के दौरान खजराना रिंग रोड स्थित शासकीय स्कूल एवं ग्रेटर कैलाश आदर्श रोड का विशेष रूप से भ्रमण किया गया। आयुक्त श्री वर्मा ने विद्यालय परिसरों में पर्याप्त पेयजल, स्वच्छ शौचालयों और सफाई व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन किया। उन्होंने अधिकारियों एवं विद्यालय प्रबंधन को स्वच्छ सर्वेक्षण की गाइडलाइन के अनुरूप समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

आयुक्त श्री वर्मा ने कहा कि स्वच्छता केवल एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि आदत होनी चाहिए। उन्होंने विद्यालयों में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने पर भी जोर दिया, जिससे छात्र-छात्राएं स्वच्छता के प्रति जागरूक बनें और इसे अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं।

शेयर करे

Recent News

इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

इंदौर जिले में समर्थन मूल्य पर 15 मार्च से होगी गेहूं खरीदी प्रारंभ.

किसानों की सुविधा के लिए बनाये गये 91 खरीदी केंद्र. केंद्रों पर किसानों के बैठने, छाया, टेंट, पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था. निःशुल्क स्लॉट बुकिंग करने हेतु हेल्प डेस्क. किसानों को शीघ्र भुगतान की व्यवस्था. दैनिक आगाज इंडिया 14 मॉर्च 2025 इंदौर, जिले में समर्थन मूल्य पर 15 मार्च से गेहूं खरीदी का कार्य प्रारंभ

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

ISBT MR 10 का मुख्य कार्यपालिक अधिकारी ने किया निरीक्षण, बस स्टैंड पर लगे वृक्षों की देखरेख में सजगता बरतने के दिए निर्देश ||

|| दैनिक आगाज इंडिया 14 मॉर्च 2025 इन्दौर, मुख्य कार्यपालिक अधिकारी श्री आर.पी. अहिरवार द्वारा इंदौर के सबसे आधुनिक बस टर्मिनल, ISBT का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आधुनिक फुट ओवर ब्रिज के निर्माण संबंधी, यात्रियों की सुविधा के लिए अत्याधुनिक इंतजाम एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए लगाए गए पौधों की देखरेख बेहतरीन ढंग से

Read More »
सामाजिक
दैनिक आगाज़ इंडिया

होली एवं रंगपंचमी पर्व पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों को सौंपे दायित्व

दैनिक आगाज इंडिया आगामी 14 मॉर्च 2025 खण्डवा,  14 मार्च को धुलेन्डी एवं 19 मार्च को रंगपंचमी का पर्व शहर में मनाया जायेगा। इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री ऋषव गुप्ता ने कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की तैनाती की है। जारी आदेश अनुसार खण्डवा सम्पूर्ण शहर के लिए एसडीएम खण्डवा

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

निष्पादन से शेष रही कम्पोजिट मदिरा की फुटकर बिक्री की 34 दुकानों का ई-टेण्डर द्वारा होगा निष्पादन.

15 मार्च से 18 मार्च तक ई-टेण्डर आमंत्रित. दैनिक आगाज इंडिया 14 मॉर्च 2025 इंदौर, वर्ष 2025-26 हेतु इंदौर जिले में नवीनीकरण/लॉटरी तथा ई-टेण्‍डर (ई-टेण्डर एवं ई-टेण्डर कम ऑक्‍शन) के प्रथम एवं द्वितीय चरण के पश्‍चात शेष बची 34 कम्पोजिट मदिरा दुकानों के 13 एकल समूहों के निष्पादन हेतु NIC के mptenders पोर्टल https://mptenders.gov.in के

Read More »