दैनिक आगाज इंडिया 11 फरवरी 2025 इंदौर जिले में सीएम राइज योजना के तहत चल रहे स्कूल भवन निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए गए है। भवन निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा के लिए आज जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन ने बैठक ली। जिला पंचायत सभागृह में सम्पन्न हुई इस बैठक में सी.एम. राइज विद्यालयों के निर्माण कार्य की प्रगति एवं आने वाली समस्याओं के समाधान पर चर्चा की गई। बैठक में इन्दौर विकास प्राधिकरण के कार्यपालन यंत्री श्री अनिल जोशी, पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के श्री किशन विधानी, आर्किटेक्ट श्री जितेन्द्र वर्मा, जिला परियोजना समन्वयक श्री नरेन्द्र जैन, सहायक परियोजना समन्वयक प्रीति सोलंकी एवं सी.एम. राईज विद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित थे।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जैन ने नगर निगम सहित लोक निर्माण विभाग, खनिज विभाग, विद्युत विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी आदि विभागों के अधिकारियों से चर्चा कर निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने निर्माण कार्य में आने वाली बाधाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। साथ ही उन्होंने विद्यालयवार प्राचार्यों से भी चर्चा की। चर्चा के बाद मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन ने सभी अधिकारियों और प्राचार्यों को निर्देश देते हुए कहा कि वे निर्धारित समय में अपना कार्य गुणवत्ता के साथ पूरा करें।