आज बापट चौराहा एमआर 10 रोड स्थित प्रतिमा पर संभाग प्रभारी श्री राघवेंद्र गौतम एवं नगर अध्यक्ष श्री सुमित मिश्रा द्वारा माल्यार्पण किया गया।

इंदौर सांसद की बीजेपी कार्यालय लगातार से दूरी कई सवाल खड़े कर रही है ?

दैनिक आगाज इंडिया 11 फरवरी 2025 इंदौर

नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा के नेतृत्व में पहला कार्यक्रम इस अवसर पर विधायक श्री महेंद्र हार्डिया,
नंदू पहाड़िया,नानूराम कुमावत,पार्षद मनोज मिश्रा,पूजा पाटीदार,सविता अखंड,संध्या यादव,सुरेश कुरवाड़े,रघु यादव,विजेंद्र परिहार,वीरेंद्र व्यास,श्रीकांत दुबे,सुरजीत वालिया,सुधीर कोलहे,अजय सिंह नरूका,अशोक अधिकारी,रितेश तिवारी,नितिन द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

शेयर करे

Recent News