इंदौर विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक आज दिनांक 11.04.2025 को श्री दीपक सिंह, संयुक्त सह-अध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में इंदौर कलेक्टर श्री आशीष सिंह, निगम आयुक्त शिवम वर्मा, नगर पालिका निगम श्री प्रदीप मिश्रा, वन मंडलाधिकारी श्री सी.एस .खरत मुख्य अभियंता, लोक निर्माण विभाग,इंदौर, श्री सुनील कुमार उदिया, अधीक्षण यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, श्री सारंग गुप्ता, संयुक्त संचालक (प्रतिनिधि), नगर तथा ग्राम निवेश विभागको एवं श्री आर.पी. अहिरवार, मुख्य कार्यपालिक अधिकारी, इ.वि.प्रा. (सदस्य सचिव) उपस्थित रहे।
इस बैठक में अहिल्यापथ योजना में मार्ग प्रस्ताव की समीक्षा और आईएसबीटी क्षेत्र में पार्किंग सुविधा का विस्तार और साथ ही साथ वार्ड क्रमांक 9 में ऑडिटोरियम निर्माण हेतु मंजूरी और प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु भूखंड आरक्षण और अभिलेखों का डिजिटलीकरण एवं शहीद स्मारक पार्क का संचालन और सुपर कॉरिडोर क्षेत्र में भूमि विकास कार्य के निर्णय लिए गए !










