पूरी तरह फैल हुए इंदौर महापौर पुष्पमित्र भार्गव संघटन के निर्णय का नुकशान उठा रही इंदौर की जनता।

अशोक रघुवंशी 9300006777

इंदौर 11 मई 2024, नगर निगम अपने इतिहास के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। जहाँ एक तरफ आये दिन घोटालो की फाइलें खुल रही है वही दूसरी ओर विकास कार्य बाधित पड़े है। ईमानदारी से काम करने वाले ठेकेदारों को दस बीस परसेंट के पेमेंट से काम चलाना पड़ रहा है। 

पूरा शहर डॉग बाईट से परेशान है। कुत्तों को पकड़ने वाली एजेंसी प्रति वर्ष करोड़ो रूपये का भुगतान निगम से उठा रही है। और करती सिर्फ ये है कि कुत्तो को पकड़कर 1 घंटे बाद वही छोड़ जाती है इस एजेंसी की पेमेंट फाइल की जाँच होनी चाहिए। आज कल तो कचरा गाड़ियों में लगे भोंगे जनता को सचेत करते घूम रही है आवारा कुत्तों को परेशान न करे,उन्हें छेड़े नही वो आपको काट सकते है हास्यपद है अरे कुत्तो को कौन परेशान करता है क्या जनता 2 पहिंया वाहन चालक क्या सड़को पर चलना बंद कर दे ? हमारे महापौर जी को ये भी पता नही की आवारा कुत्ते है इनका काम ही लोगो के पीछे भागना ओर काटना है। आप तो साहेब आराम से ac गाड़ी में घूमिये आपको कुत्ते नही काट पाएंगे हम दो पहिया चालको की समस्या है आपके कहे अनुसार हम गली सड़क देखकर ही वह से गुजरेंगे जहाँ आवारा कुत्तों का झुंड न हो तो कृपया ऐसी गली सड़क मोहल्ले की जानकारी देने की कृपा करें

*टेंकरो से पानी सप्लाय में भी बड़ा घोटाला है पार्षदों को ओब्लाइज करने वर्षो से ये खेल चल रहा है और निगम 24 घंटे पानी वितरण की सिर्फ बात करती है नर्मदा के तृतीय चरण चतुर्थ चरण बावजूद टेंकरो से पानी का वितरण क्यों ? हम आपको बताए टेंकरो से होटलों में व्यवसायिक प्रतिष्ठानो में पानी वितरण कर लाखो की बंदरबाट हो रही है, मच्छरो से पूरा शहर परेशान है न नालो में क्लोरीन का छिड़काव हुआ है न धुंए की मसीन कही नजर आ रही है।*

जनता की आवाज कौन उठाएगा हम जनता के साथ है हमे धमकियां मिले या कोई भी कार्यवाही हो हम जनता के हित में पत्रकारिता धर्म निभाते रहेंगे।

शेयर करे

दैनिक आगाज़ इंडिया टीम