मुख्यमंत्रीजी द्वारा कनाडिया तालाब पर श्रमदान
जल कलश की स्थापना के साथ ही जल रथ का शुभारंभ
दैनिक आगाज इंडिया इंदौर दिनांक 11 मई 2025। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के Catch the Rain अभियान तथा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के आह्वान पर जल संरक्षण को समर्पित जल गंगा संवर्धन कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पालिक निगम, इंदौर द्वारा विभिन्न जलीय संरचनाओं के संरक्षण, पुनर्जीवन एवं संवर्धन का कार्य निरंतर किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, माननीय नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय एवं महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव कीउपस्थिति में सांवेर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत स्थित कनाडिया तालाब पर श्रमदान कर जल संरक्षण के प्रति जनसहभागिता को प्रोत्साहित किया। श्रमदान के दौरान मुख्यमंत्री जी ने स्वच्छता कार्य में भागीदारी निभाई एवं उपस्थित जनसमुदाय को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया।
इस अवसर पर महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने जानकारी दी कि नगर निगम द्वारा जल गंगा संवर्धन कार्यक्रम के अंतर्गत शहर के 27 प्रमुख तालाबों की कैचमेंट चैनलों का गहरी करण एवं चौड़ीकरण, साथ ही तालाबों की बाउंड्री के मजबूती करण का कार्य किया जा रहा है।
नगर निगम द्वारा 542 कुओं एवं 53 ऐतिहासिक बावड़ियों की सफाई और गाद निकालने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अब तक 42 बावड़ियों की सफाई पूर्ण की जा चुकी है एवं 11 बावड़ियों की सफाई प्रगति पर है। साथ ही 380 कुओं की सफाई पूर्ण हो चुकी है तथा 162 कुओं की सफाई का कार्य जारी है।
प्रभारी श्री अभिषेक शर्मा बबलू ने बताया कि आज के कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा ‘जल कलश’ की स्थापना की गई तथा ‘जल रथ’ को हरी झंडी दिखाकर जन-जागरण हेतु शुभारंभ किया गया। यह जल रथ विभिन्न क्षेत्रों में जाकर नागरिकों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करेगा।
जिला प्रशासन एवं नगर निगम इंदौर का यह प्रयास आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित जल भविष्य सुनिश्चित करने की दिशा में एक सशक्त कदम है। मुख्यमंत्री जी ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे इस अभियान में भागीदार बनें और जल संरक्षण को जन आंदोलन का रूप दें।



