इंदौर में महापौर मेगा रोजगार मेला को मिला बेहतर प्रतिसाद
150 से अधिक कंपनियों ने दिए रोजगार के अवसर- लगभग 20 हजार युवाओं ने कराया पंजीयन
माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा विभिन्न हितग्राहियों को लाभ वितरण एवं युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र
दैनिक आगाज इंडिया इंदौर 11 मई 2025। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि हमारे राज्य का युवा सक्षम, योग्य और आत्मनिर्भर बने यह हमारी सरकार की प्राथमिकता है। हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है कि रोजगार/स्वरोजगार देकर स्वावलम्बी समाज और स्वावलम्बी प्रदेश बनाया जाये। इस दिशा में हम तेजी से लगातार आगे बढ़ रहे है। प्रदेश में हर क्षेत्र में रोजगार सृजन के लिये तेजी से प्रयास किये जा रहे है, चाहे वह परम्परागत दुग्ध पालन का क्षेत्र हो या आधुनिक आईटी का क्षेत्र। प्रदेश में रोजगार आधारित औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिये इंड्रस्टी कॉन्क्लेव व्यापक स्तर पर आयोजित की गई। इसके बेहतर परिणाम भी सामने आ रहे है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज रविवार को दशहरा मैदान, इंदौर में आयोजित महापौर मेगा रोजगार मेला के उद्घाटन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गौतम टेटवाल, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन, सांसद श्री शंकर लालवानी, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, विधायक श्रीमती मालिनी गौड़, श्री रमेश मेंदोला तथा श्री गोलू शुक्ला, अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के अध्यक्ष श्री सावन सोनकर, सफाई कामगार आयोग के अध्यक्ष श्री प्रताप करोसिया, श्री सुमित मिश्रा, पूर्व विधायक श्री जीतू जिराती तथा श्री सुदर्शन गुप्ता, महापौर परिषद सदस्य श्री राजेंद्र राठौर, श्री अभिषेक शर्मा बबलू, श्री अश्विनी शुक्ल, पार्षदगण सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुनैना शर्मा ने किया। *मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव* ने रोजगार मेले को मिले बेहतर प्रतिसाद की सराहना की और कहा कि ऐसे रोजगार मेलों के माध्यम से सरकार और प्रशासन युवाओं को अवसर, मंच और मार्गदर्शन प्रदान कर रहा है। उन्होंने युवाओं को रोजगार देने की दिशा में इंदौर जिले में हर एक पंचायत में स्थापित किये गये उद्योग लगाने के अभियान की भी प्रशंसा की। उल्लेखनीय है कि इंदौर जिले में अभियान चलाकर सभी पंचायतों में उद्योग स्थापित कराने का कार्य किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज का युग कौशल का है। डिग्री के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान और संवाद कौशल भी ज़रूरी हैं। मुझे गर्व है कि इंदौर ने इस दिशा में एक अनुकरणीय पहल की है। मैं सभी युवाओं से अपील करता हूँ कि वे इन अवसरों का लाभ उठाएँ और अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाएँ। *मुख्यमंत्री डॉ. यादव* ने भारत-पाकिस्तान संबंधों और सीमा सुरक्षा के मुद्दे पर कहा कि देश अब पहले जैसा नहीं रहा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने वैश्विक मंच पर अपनी शक्ति, रणनीति और तकनीकी क्षमता से यह सिद्ध कर दिया है कि हम शांति चाहते हैं, लेकिन आवश्यकता पड़ने पर करारा जवाब देना भी जानते हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी के नेतृत्व में भारत ने एक नई दिशा प्राप्त की है। आज भारत किसी को छेड़ता नहीं है, लेकिन अगर कोई भारत को छेड़ने की गलती करता है, तो उसे हम कभी छोड़ते नहीं हैं। हमारी सेनाएं अब पारंपरिक युद्ध पद्धतियों से आगे बढ़कर अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग कर रही हैं। इससे दुश्मनों को हर मोर्चे पर जवाब दिया जा रहा है। डॉ. यादव ने भारत की रक्षा नीति की तुलना ‘नए युग के नए भारत’ से करते हुए कहा कि यह वही भारत है जो संयम रखता है, परंतु आवश्यकता होने पर शौर्य और पराक्रम का परिचय देने में पीछे नहीं हटता। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भरता की दिशा में भी तेज़ी से अग्रसर है — चाहे वह रक्षा उत्पादन हो, सामरिक नीति हो या वैश्विक कूटनीति। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नागरिको से कहा कि सरकार और सेनाओं पर विश्वास रखें, क्योंकि भारत अब एक सशक्त, आत्मनिर्भर और निर्णायक राष्ट्र के रूप में उभर रहा है। *नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय* ने कहा कि भारत की पहचान उसके युवा हैं, और यही युवा देश का भविष्य हैं। उन्होंने कहा कि विश्व में भारत एक ऐसा देश है जहाँ सबसे अधिक युवा जनसंख्या है, जो हमारे लिए गौरव की बात है। श्री विजयवर्गीय ने बताया कि युवाओं के कल्याण और उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार मिलकर सतत प्रयास कर रही हैं। उन्होंने कहा, हम सौभाग्यशाली हैं कि हमारे देश को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जैसा नेतृत्व मिला है। उनके नेतृत्व में भारत निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के दृढ़ निश्चय और इच्छाशक्ति के कारण देश ने आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ी है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे देश के विकास में सक्रिय भागीदारी निभाएं और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें। *तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गौतम टेटवाल* ने कहा कि मध्य प्रदेश में कौशल विकास और रोजगार सृजन के क्षेत्र में इंदौर अग्रणी भूमिका निभा रहा है। श्री टेटवाल ने कहा कि लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर ने हमें रोजगार सृजन के क्षेत्र में नई दिशा दिखाई है। उनके बताए मार्ग पर चलते हुए राज्य सरकार लगातार नए रोजगार के अवसरों का निर्माण कर रही है। उन्होंने कहा कि पशुधन आधारित अर्थव्यवस्था और पारंपरिक कारीगरी जैसे क्षेत्रों में अपार संभावनाएं हैं, जिन्हें बढ़ावा देकर युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चल रहे कौशल विकास कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को उद्योगों की आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। *महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव* ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव जी के नेतृत्व में आज इंदौर शहर में महापौर मेगा रोजगार का आयोजन किया गया, जिनके नेतृत्व में मध्य प्रदेश और इंदौर शहर के हजारों नवजवानों को रोजगार के अवसर प्रदान कर रहा है, इंदौर अपनी नवाचार के माध्यम से इस रोजगार मेला में स्टार्टअप कंपनियों को भी सम्मिलित किया है। महापौर श्री भार्गव ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश और इंदौर शहर मैं आयोजित मेले में नौकरी देने वाला मेला साबित हुआ है जहां पर 170 से अधिक कंपनियों एवं 145 से अधिक काउंटरों के माध्यम से 20000 से ज्यादा युवाओं ने पंजीयन कराया गया है और बड़ी संख्या में युवाओं को साक्षात्कार के माध्यम से चार पैकेज में 6 से लेकर 8 लाख तक की नौकरी के ऑफर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह मेला न केवल रोजगार का माध्यम है, बल्कि युवाओं में आत्मविश्वास और दिशा निर्माण का प्रेरक मंच भी सिद्ध हुआ है।
मेले में उमड़ा युवाओं का सैलाब
20 हजार से अधिक युवाओं ने कराया पंजीयन इंदौर नगर निगम द्वारा आयोजित महापौर मेगा रोजगार मेला में युवाओं की भारी भीड़ देखने को मिली। मेले में 170 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया और 20 हजार से अधिक युवाओं ने ऑनलाइन एवं ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करते हुए, विभिन्न कंपनियों में साक्षात्कार दिए गए और इस दौरान 6 से लेकर 8 लाख तक के पैकेज भी युवाओं ने प्राप्त किये।
भाग लेने वाली प्रमुख कंपनियाँपेटीएम, एयरटेल, ज़ोमेटो, सोनी इंडिया, डॉ. रेड्डी ग्रुप, टॉरस प्राइवेट लिमिटेड, पटेल मोटर्स, नीयट लिमिटेड सहित आईटी, रिटेल, ई-कॉमर्स, फार्मा, कंसल्टेंसी, फिनटेक, सेल्स, अकाउंटिंग एवं मार्केटिंग क्षेत्र की प्रमुख कंपनियाँ शामिल रहीं।
ऑन-द-स्पॉट चयन एवं करियर गाइडेंसकई कंपनियों ने योग्यता के आधार पर मौके पर ही चयन की प्रक्रिया अपनाई। विशेषज्ञों द्वारा सीवी लेखन, इंटरव्यू टिप्स और स्किल डेवलपमेंट पर प्रशिक्षण कार्यशालाएँ भी आयोजित की गईं।
प्रशासनिक तैयारी एवं समन्वय
नगर निगम, जिला प्रशासन और अन्य विभागों के समन्वय से यह मेला सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ।
शिक्षाविदो और उद्यमियों का सम्मानकार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलगुरूओं और उद्यमियों का सम्मान किया। इनमें देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुलगुरू श्री राकेश सिंघई, मेडिकेप्स के श्री दिलीप पटनायक,ओरियेंटल विश्वविद्यालय के डॉ. सुनील सोमानी, सेज विश्वविद्यालय के डॉ. प्रशांत जैन, एनीबिसेंट शैक्षणिक संस्था के श्री मोहित यादव, ईकोबिल्ड के श्री चिराग जैन, शिक्षाविद डॉ. जयंतीलाल भण्डारी और प्रोफेसर श्री अमित पहारे शामिल है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित हितग्राहियों को हितलाभ के प्रमाण-पत्र का वितरण किया, मेले में चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे और कौशल विकास तथा रोजगार पर आधारित पुस्तिका का विमोचन किया।
माननीय मुख्यमंत्री जी, माननीय मंत्री जी एवं महापौर जी द्वारा विभिन्न हितग्राहियों को लाभ वितरण एवं युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र
इस अवसर पर मान. मुख्यमंत्री, मान. मंत्री व मान. महापौर जी द्वारा विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओ के साथ ही विभिन्न पदाधिकारियो को प्रशस्ति पत्र व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिनमें देवी अहिल्या विष्वविद्यालय युनिवरसिटी के श्री राकेश सिंघाई,, मेडिकेप्स युनिसरसिटी के श्री दिलीप पटनायक, ओरियंटल युनिवरसिटी के श्री सुनिल सोमानी, सेज युनिवरसिटी के श्री प्रशांत जैन, एनिबेसेंट स्कुल के श्री मोहित यादव, ईको बिल्ड के श्री चिराग गर्ग, शिक्षाविद श्री जयंतीलाल भंडारी को सम्मानित किया गया।
साथ ही मान. मुख्यमंत्री जी द्वारा महापौर रोजगार मेले में चयनित युवाओ को प्रतिकात्मक रूप से विभिन्न कंपनियों के नियुक्ति पत्र सौपे गये, जिनमें दयानंद षुक्ला कंपनी अविन्या मिल टेक, रोमित मंडलोई कंपनी इप्का लेब, संजना शर्मा कंपनी एअर विनिवल, हषिता शर्मा कंपनी टाटा मोटर्स, प्रियांशी शर्मा सीएएसआई कंसटक्शन व अन्य को नियुक्ति पत्र सौंपे गये।
म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला इन्दौर
मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से गठित स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों के आजीविका उन्नयन एवं उन्हें माननीय प्रधानमंत्री जी के मंशा अनुरूप लखपति दीदी की श्रेणी में सम्मिलित किए जाने हेतु विभिन्न बैंकों के माध्यम से ऋण प्रदाय किया जा रहा है, इसी कड़ी में आज माननीय मुख्यमंत्री जी के कर कमलों से वर्तमान वित्त वर्ष में जिले की विभिन्न बैंक शाखों द्वारा 40 वयं सहायता समूह को राशि रुपये 1.68.00.000 (एक करोड अडसठ लाख का बैंक लिंकेज ऋण प्रदाय किया जा रहा है जिससे महिला समूह सदस्य विभिन्न आजीविका गतिविधियां करेगी।
इन 40 समूह के प्रतिनिधि के रूप में मंच पर आमंत्रित हैं
श्रीमति मंजु पति कल्याण
श्रीमति नेहा पति नारायण
श्रीमति एकता पति श्याम
मुद्रा ऋण हितग्राही विवरण
1 हितग्राही का नाम श्रीमति रानी पति अनिल ग्राम पिरकराडिया, विकासखण्ड सॉवेर
समूह का नाम सिताराम आजीविका स्व सहायता समूह
गतिविधि का नाम सब्जी व्यवसाय
बैंक, शाखा का नाम म. प्र. ग्रामीण बैंक शाखा बरलाई ऋण राशि 1,00,000
2 हितग्राही का नाम श्रीमत्ति रामसमा पति हिरालाल.
ग्राम बुढीबरलाई विकासखण्ड – सॉबेर
समूह का नाम कनक आजीविका स्व सहायता समूह
गतिविधि का नाम अण्डा व्यवसाय बैंक, शाखा का नाम – म. प्र. ग्रामीण बैंक शाखा बरलाई
दीनदयाल पन आजीविका योजना (पॉयलर परियोजना) दीनदयाल जन आजीविका योजना अंतर्गत गठित स्वसहायता समूह की महिला सदस्यों की आजीविका सर्वद्धन हेतु स्वसहायता समूहों को HDFC बैंककर ऋण प्रदाय किया जा रहा है, इसी कड़ी में आज माननीय मुख्यमंत्री जी के कमलों से वर्तमान बैंकर 7,62,152/- (सात करोड़ बांस लाख ल सौ बावन). मात्र का बैंक लिंकेज ऋण प्रदास किया जा रहा है, जिससे महिला समूह सदुरुप विभिन्न थाफीविक गतिविधियाँ करेगी। इन के प्रतिनिधि के रूप में मंच पर सामंत्रित है श्रीमती निधि भूरिया अपक्षएम. आर. जानकी नाथाय SHG श्रीमती संगीता अमलियार एम. सार. हरीदर्शन, श्रीमती पुष्पा माक्वीय बी. एस. पलक मध्यप्रदेशय HDFCBank 3 एम आर. जानकी नाथाय स्वसहायता समूहलोन – 2,74,300/-एम. आर. हरी दर्शन स्वयंसहायता समूह लोन – 2,74,000 /- बी. एस. मालम पलक स्वसहायता समूह – – लोन 2,13,8521 की राशि का चेक प्रदान किया गया








