वार्ड 37 में विकास अनवरत जारी हे*

6

2 लाख की लागत से सड़क का भूमि पूजन*

दैनिक आगाज इंडिया 11 नवंबर 2024 इंदौर, वार्ड क्रमांक 37 स्कीम नंबर 94 n i c t ऑफिस के पास सर्विस रोड बॉम्बे हॉस्पिटल के सामने लोकप्रिय विधायक श्री महेंद्र हार्डिया जी क्षेत्रीय पार्षद व झोन अध्यक्ष श्रीमती संगीता महेश जोशी मोनी मंडल अध्यक्ष रामबाबू यादव वार्ड के सभी नेता, कार्यकर्ता व रहवासियों के हाथों 62 लाख की लागत से भूमि पूजन किया गया
इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 37 की पार्षद श्रीमती संगीता महेश जोशी मोनी ने महापौर जी और विधायक जी का आभार व्यक्त किया l

शेयर करे

दैनिक आगाज़ इंडिया टीम