दैनिक आगाज इंडिया 11 Dec 2024 मेट्रो हेड ने निरिक्षण के साथ-साथ डिपो में समीक्षा बैठक भी ली । जिसमे पैकेज बी.एच-02 (सुभाष नगर से एम्स स्टेशन), बी.एच-03 (एलिवेटेड कोरिडोर-करौंद चौराहा से सिन्धी कॉलोनी एवं ऐशबाग से पुलबोगदा) एवं बी.एच-06 (सुभाष नगर डिपो) के निर्माण कार्यों को लेकर भी प्रगति समीक्षा बैठक की l• निरीक्षण के दौरान श्री चैतन्य ने मेट्रो परियोजना के विभिन्न कार्यों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने विशेष रूप से एंट्री-एग्जिट, एस्केलेटर, कंट्रोल रूम, ट्रैक और यात्री सुविधाओं की भौतिक स्थिति का आकलन किया। मेट्रो के प्रमुख घटकों के निर्माण कार्य की गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने अधिकारियों और कॉन्ट्रैक्टर्स को और अधिक तत्परता से काम करने के निर्देश दिए।• श्री चैतन्य ने अधिकारियों से मेट्रो ट्रेन परिचालन को ध्यान में रखते हुए सभी स्टेशन पर शेष बचे सिविल और सिस्टम वर्क को यथाशीघ्र पूरा करवाने के लिए निर्देशित किया ।• डिपो के निरिक्षण के दौरान एमडी श्री चैतन्य ने डिपो में हरियाली बढ़ाने पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि सजावटी के बजाय ऐसे वृक्ष लगाए जाए जो जनोपयोगी हों।• रानी कमलापति स्टेशन पर मेट्रो मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी के तहत SKYWALK के जरिए रानी कमलपती स्टेशन एवं मेट्रो स्टेशन को जोड़ने वाले कार्य को भी जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए l• इस निरीक्षण के दौरान एमडी श्री चैतन्य ने परियोजना की संरचनात्मक गुणवत्ता, सुरक्षा मानकों और स्टेशन डिज़ाइन एवं आंतरिक एवं बाहरी सौंदरीयकर्ण की भी गहन चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समयबद्धता के साथ कार्यों को पूरा करने के लिए सुनिश्चित करें, ताकि मेट्रो का संचालन शीघ्र और सुरक्षित रूप से शुरू किया जा सके।*भोपाल, 11 दिसंबर 2024:* श्री एस. कृष्ण चैतन्य, आईएएस, प्रबंध संचालक, मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा आज भोपाल मेट्रो प्रयोरिटी कोरिडोर (रानी कमलापति स्टेशन से सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन) के साथ-2 सुभाष नगर डिपो पर चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ सभी संबंधित विभागों, मेट्रो अधिकारियों, कन्सल्टन्ट व कान्ट्रैक्टर के साथ कार्यों की प्रगति संबंधित जानकारी ली गई।प्रबंध संचालक के निरीक्षण में वरिष्ठ अधिकारीगण श्री शोभित टंडन, निदेशक (सिस्टम), श्री अजय गुप्ता, निदेशक (प्रोजेक्ट्स), विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक के साथ-साथ जनरल कंसल्टेंट और मेट्रो निर्माण ठेकेदारों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
******