ददेनिक आगाज इंडिया 11 Dec 2024 इंदौर, यू तो कई शोरूम के उदघाटन के रिबिन रोज नेता अभिनेता काटते है। लेकिन एक सफल महिला उद्योगपति जो कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़ी हो केडिया ग्रुप ऑफ कम्पनीज की चेयर पर्सन और जिनका नाम ही अपने आप मे एक ब्रांड हो ऐसी सख्शियत जब किसी ब्रांड पर हाथ लगा देती है तो वो युही प्रशिद्धि हासिल कर लेता है ऐसा ही एक ब्रांड थार जिसकी एजेंसी सोनिया विकल के शोरूम की रिबिन 11 Dec को ऋतु केडिया के हाथों हुआ। निश्चित ही सोनिया विकल का नाम अब बुलंदियों को छुएगा क्योंकि जिन्होंने इस शोरूम की रिबिन काटी है ईश्वरीय वरदान से सुशोभित नाम ही ब्रांड है ऋतु केडिया निश्चित ही बुलन्दियों को छुएगा सोनिया विकल।