भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री कैलाश जाटव ने भाजपा कार्यालय में पत्रकार-वार्ता को किया संबोधित

ाबा साहब की पुण्‍यभूमि महू के लिए कांग्रेस और राहुल गांधी ने कोई कार्य नहीं किया*
*- राहुल गांधी महू पहुंचने से पहले बाबा साहब से किए गए अन्याय के लिए माफी मांगे*
*- कांग्रेस नेताओं ने दलित भाई-बहनों को बेजुबान कहकर उनका घोर अपमान किया है*
*- मोदी जी महात्मा गांधी व बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं*
*- भाजपा बाबा साहब के विचारों को जनता तक पहुंचाने 11 से 25 जनवरी तक संविधान गौरव अभियान चलाएगी*
*- श्री कैलाश जाटव*
दैनिक आगाज इंडिया इंदौर/12/01/2025। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री कैलाश जाटव ने जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय में पत्रकार-वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस और नेहरू परिवार ने जिंदगी भर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है। बाबा साहब की जन्मस्थली महू में कांग्रेस और राहुल गांधी ने कोई कार्य नहीं किया है। कांग्रेस पार्टी ने “जय बापू, जय भीम, जय संविधान“ रैली जनता को भ्रमित करने के लिए निकाल रही है। इस यात्रा में शामिल होने राहुल गांधी भी बाबा साहब की जन्मस्थली पुण्यभूमि महू आ रहे हैं। राहुल गांधी को महात्मा गांधी, बाबा साहब और संविधान से कांग्रेस व अपने द्वारा किए गए कृत्यों के लिए माफी मांगनी चाहिए, इसके बाद वे महू आएं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने आज दलित समाज को बेजुबान कहा है। हमारे दलित भाई-बहनों को बेजुबान कहकर कांग्रेस नेताओं ने उनका घोर अपमान किया है, इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी महात्मा गांधी ‘‘बापू‘‘ और बाबा साहब के विचारों को जमीन पर उतारने और जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने बाबा साहब के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 11 से 25 जनवरी तक संविधान गौरव अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत भाजपा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों और कार्यां को सम्मेलन, सभाएं व विशेष संपर्क कर जनता तक पहुंचाने का कार्य करेगी।
*कांग्रेस को देश की जनता से माफी मांगने क्षमा यात्रा निकालनी चाहिए*
श्री जाटव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं ने अपने राजनैतिक स्वार्थ के लिए बाबा साहब की पुण्य भूमि महू का चयन किया है। महू बाबा साहब की जन्मस्थली है। देश में 55 साल से अधिक समय तक राज करने वाली कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब की जन्मस्थली व उनसे जुड़े अन्य स्थलों के लिए कोई कार्य नहीं किया। मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकारों ने बाबा साहब की जन्मस्थली को स्मारक बनाकर तीर्थ स्थल के रूप में विकसित किया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने बाबा साहब से जुड़े स्थलों को पंचतीर्थ बनाने का कार्य किया है। पंचतीर्थ में महू स्थित जन्म स्थली, लंदन में पढ़ाई के समय जहां रहते थे वह स्थान, दीक्षा भूमि, परिनिर्वाण स्थल शामिल हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सोच हमेशा से डॉ. अंबेडकर विरोधी रही है। आज भी कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी डॉ. अंबेडकर विरोधी विचारधारा पर कार्य कर रहे हैं। राहुल गांधी ने अध्यादेश फाड़कर संविधान की धज्जियां उड़ाई थीं। राहुल गांधी को बाबा साहब, बापू और संविधान के अपमान के लिए देश की जनता से माफी मांगने ‘‘क्षमा‘‘ यात्रा निकालनी चाहिए।
*कांग्रेस नेताओं ने दलित समाज के प्रति अपनी सोच को उजागर किया*
श्री जाटव ने आगे कहा कि कांग्रेस के नेता आज पत्रकार वार्ता कर कह रहे थे कि बेजुबानों की जुबान है कांग्रेस। यह बेजुबान कौन हैं, कांग्रेस नेताओं ने जैसे शब्दों का उपयोग कर दलित समाज को बेजुबान कहा है। आजादी की लड़ाई के समय से लेकर अब तक हमारे हजारों दलित व आदिवासी भाई-बहनों ने अपनी वीरता, शौर्य, पराक्रम दिखाकर देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान तक दिया है। ऐसे समाज के लिए कांग्रेस पार्टी ने बेजुबान जैसे शब्दों का उपयोग कर उनका घोर अपमान किया है। इसके लिए कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए।
*कांग्रेस ने न बाबा साहब को सम्मान दिया न ही संविधान को*
श्री कैलाश जाटव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने न कभी बाबा साहब का और न ही संविधान का सम्मान किया। मैं कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि बाबा साहब अंबेडकर ने जिस संविधान का निर्माण किया, देश को अच्छी दिशा दी, उन बाबा साहब को कानून मंत्री पद से इस्तीफा क्यों देना पड़ा। जब भी कोई व्यक्ति मंत्रिपरिषद से इस्तीफा देता है, तो सदन में उसे बोलने का मौका दिया जाता है, लेकिन बाबा साहब अंबेडकर के इस्तीफे के बाद सदन में उन्हें बोलने तक नहीं दिया गया। अपने त्याग-पत्र में बाबा साहब अंबेडकर ने पंडित नेहरू के खिलाफ बहुत कुछ लिखा है। संविधान में हर व्यक्ति को अपना पक्ष रखने का अधिकार है। लेकिन संविधान बनाने वाले बाबा साहब को कांग्रेस ने इस अधिकार से वंचित किया था। उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा था कि “मैं वित्त और उद्योग क्षेत्र में पढ़ा-लिखा था, मगर मुझे उससे जुड़ा एक भी विभाग नहीं दिया गया और एक भी संसदीय कमेटी का हिस्सा नहीं बनाया गया। मुझे कानून मंत्रालय दिया तो गया, मगर ईमानदारी से काम नहीं करने दिया गया। मुझे हिंदू कोड बिल के कार्य को पूरा नहीं करने दिया गया। तत्कालीन प्रधानमंत्री नेहरू जी पूरे समय दोस्तीकरण में मुस्लिम समाज की तुष्टिकरण में लगे रहे। यही कारण है कि कांग्रेस द्वारा बाबा साहब के त्याग-पत्र को जनसामान्य के बीच में नहीं लाया गया। कांग्रेस पार्टी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि उसने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के त्याग-पत्र को जनता के सामने क्यों नहीं आने दिया?
*बाबा साहब के खिलाफ नेहरू जी ने प्रचार किया, उनके नाम एक भी स्मारक नहीं बनने दिया*
श्री कैलाश जाटव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब बाबा साहब के नाम पर पाखंड कर रही है। कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब को चुनाव हराने का कार्य किया। पंडित जवाहरलाल नेहरू बाबा साहब के खिलाफ चुनाव प्रचार करने गए। बाबा साहब के इस्तीफे के बाद पंडित नेहरू ने एक पत्र में लिखा था कि उनके इस्तीफे से कोई फर्क नहीं पड़ता। यह सब ऑन रिकॉर्ड है। देश को संविधान देने वाले महान सपूत बाबा साहब के नाम कांग्रेस ने एक भी स्मारक नहीं बनने दिया, उन्हें भारत रत्न भी नहीं दिया। जबकि कांग्रेस के नेताओं को भारत रत्न मिलता रहा। बाबा साहब के जन्मस्थान मध्यप्रदेश में उनकी एक स्मृति निर्माण का काम भाजपा के मुख्यमंत्री श्री सुंदरलाल पटवा के कार्यकाल दौरान हुआ था, और स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने उसका उद्घाटन किया था। पूर्व प्रधानमंत्री श्री चंद्रशेखर ने दिल्ली स्थित अंबेडकर सेंटर के लिए स्थान की स्वीकृति दी थी, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने उसे बनने नहीं दिया। जब केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी जी की सरकार आई, तो अंबेडकर सेंटर बनकर तैयार हुआ। कांग्रेस पार्टी ने देश भर में नेहरू, इंदिरा गांधी, संजय गांधी और राजीव गांधी के नाम पर सैकड़ों स्मारक, अस्पताल और सड़कों के नाम रख दिए गए, लेकिन बाबा साहब की जन्म स्थली तक के विकास के लिए कोई कार्य नहीं किया था।
*कांग्रेस ने आपातकाल व धारा 370 लगाकर संविधान का अपमान किया, मोदी जी ने धारा 370 हटाई*
श्री जाटव ने कहा कि कांग्रेस ने देश में आपातकाल लगाकर और जम्मू-कश्मीर में धारा 370 लगाकर संविधान का अपमान किया है। कांग्रेस पार्टी ने आपातकाल के समय लाखों लोगों पर जुल्म ढाए। भारत के मुकुटमणि जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस पार्टी ने धारा 370 लगाकर प्रहार किया। जम्मू-कश्मीर में धारा 370 के तहत दलित समाज का कोई भी व्यक्ति कितना भी पढ़ा-लिखा क्यों न हो, उसे सफाई का ही कार्य करना पड़ेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाकर दलित समाज को सफाई करने के बंधन से मुक्त कराया। कांग्रेस ने धारा 370 लगाकर जम्मू-कश्मीर को देश से अलग करने के षड्यंत्र के साथ दलितों को अपमानित करने का भी कार्य किया था। प्रधानमंत्री जी ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 का कलंक हटाकर हमारे भाई-बहनों को सम्मान देने का कार्य किया है। कांग्रेस पार्टी ने अपने निजी स्वार्थों के लिए संविधान में कई संशोधन किए हैं। भाजपा ने अगर संविधान में संशोधन किया है तो देश की जनता को सम्मान देने के लिए संशोधन किए हैं।
*प्रधानमंत्री जी महात्मा गांधी जी के सपनों को साकार कर रहे हैं*
श्री जाटव ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के सपनों को साकार कर रहे हैं। देश में 55 साल तक राज करने वाली कांग्रेस ने स्वच्छता को लेकर कोई कार्य नहीं किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी स्वच्छता को मिशन बनाकर कार्य कर रहे हैं और उनके कार्यों से देश की जनता में स्वच्छता के प्रति जनजागृति भी आई है। महात्मा गांधी ने आत्मनिर्भर भारत का सपना देखा था। आजादी के बाद कांग्रेस पार्टी ने भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कोई कार्य नहीं किया। 2024 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने मेक इन इंडिया अभियान चलाकर देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा आज 11 जनवरी से प्रदेश भर में संविधान गौरव अभियान शुरू कर रही है। यह अभियान 25 जनवरी तक चलेगा। अभियान के तहत अनुसूचित जाति, बुद्धिजीवी, महिला और युवा वर्ग, हॉस्टल एवं कॉलेज के विद्यार्थियों से विशेष संपर्क कर संविधान की प्रतियों का वितरण एवं जनसभाओं का आयोजन किया जायेगा। अभियान के तहत भोपाल सहित प्रदेश के सभी जिलों में गोष्ठियों का आयोजन किया जायेगा। अभियान के समापन के दिन 25 जनवरी को भाजपा कार्यकर्ता हर बूथ पर संविधान की प्रस्तावना पढेंगे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री चिंटू वर्मा, नगर महामंत्री श्रीमती सविता अखंड, श्री घनश्याम शेर,श्री पवन जायसवाल, मीडिया प्रभारी रितेश तिवारी, सह मीडिया प्रभारी नितिन द्विवेदी मुख्य रूप से उपस्थित रह

शेयर करे

Recent News

इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

नुक्कड़ नाटक से गूंजा सड़क सुरक्षा संदेश…

दैनिक आगाज इंडिया 19 फरवरी 2025 इंदौर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शासकीय माता जीजाबाई कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्राओं और आम नागरिकों के लिए यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। नुक्कड़ नाटक, कविता और ड्रामा के जरिए सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाई गई। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. सुधीर सक्सेना, एसपी

Read More »
मध्‍यप्रदेश
दैनिक आगाज़ इंडिया

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्टेट प्रेस क्लब मप्र द्वारा अप्रैल माह में आयोजित भारतीय पत्रकारिता महोत्सव सीज़न 17 की थीम का शुभारंभ किया।

दैनिक आगाज इंडिया 19 फरवरी 2025 इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्टेट प्रेस क्लब मप्र द्वारा अप्रैल माह में आयोजित भारतीय पत्रकारिता महोत्सव सीज़न 17 की थीम का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने सात मूर्धन्य संपादकों की स्मृति में आयोजित होने वाले आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं। महोत्सव के संयोजक श्री सुदेश तिवारी

Read More »
बड़ी खबर
दैनिक आगाज़ इंडिया

एमएसएमई विकास नीति-2025 और स्टार्ट-अप पॉलिसी एवं कार्यान्वयन योजना-2025 के को मंजूरी

दैनिक आगाज इंडिया 18 फरवरी 2025 भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रि-परिषद की बैठक मंत्रालय में सम्पन्न हुई। मंत्रि-परिषद द्वारा प्रदेश को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए म.प्र. एमएसएमई विकास नीति-2025 और स्टार्ट-अप पॉलिसी और कार्यान्वयन योजना-2025 को मंजूरी दी है। इससे प्रदेश में आर्थिक सशक्तिकरण

Read More »
मध्‍यप्रदेश
दैनिक आगाज़ इंडिया

खंडवा कलेक्टर श्री गुप्ता ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएंकलेक्टर श्री गुप्ता ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं

अधिकारियों को आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के दिये निर्देश दैनिक आगाज इंडिया 18 फरवरी 2025 खंडवा शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत नागरिकों की शासकीय कार्यालयों से संबंधित समस्याओं का निराकरण अधिकारियों द्वारा किया जाता है। इसी क्रम में मंगलवार को कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समस्याओं

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

इंदौर को मिलने वाली एक ओर बड़ी सौगात …अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का कार्य पूर्णता की ओर ||

।दैनिक आगाज इंडिया 18 फरवरी 2025 इंदौर प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री आर.पी. अहिरवार ने आईएसबीटी (ISBT) के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया, जो अब अपने अंतिम चरणों में है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता, निर्धारित समय सीमा, और सुविधाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने अधिकारियों और ठेकेदारों को

Read More »

दैनिक आगाज़ इंडिया टीम