आशोक रघुवंशी 9300006777
दैनिक आगाज इंडिया 12 अप्रैल 2025 इन्दौर, स्टेट *प्रेस क्लब एक नया कीर्तिमान रचने को तैयार है जिसका आगाज 11 अप्रैल को औपचारिक रूप से अभिनव कला समाज गाँधी हाल में भारतीय पत्रकारिता महोत्सव के सप्तऋषि सम्मान समारोह से हो गया। इतने बड़े मंच पर देश के बड़े अखबारों,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया वेब मीडिया के नामी पत्रकारों के साथ इन्दौर के रिकॉर्डधारी सांसद शंकर ललवानी के हाथों जब दैनिक अगाज इंडिया के संपादक के रूप में अशोक रघुवंशी जैसे छोटे से पत्रकार का नाम जब सप्तऋषि पत्रकारिता सम्मान के लिए पुकारा गया तो हाल तालियों से गूंज गया। एक नये अहसास नई जिम्मेदारी का कर्तव्य बोध लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के प्रति,देश के प्रति ओर देश के सबसे स्वच्छ इन्दौर के प्रति हो गया।



