मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लालबाग और राजवाड़ा के नवीनीकरण का भूमिपूजन करेंगे, कम्पेल स्थित अहिल्या कचहरी को संरक्षित धरोहर का दर्जा देने की माँग

दैनिक आगाज इंडिया 12 मई 2025 इंदौर, शहर की ऐतिहासिक विरासतों को नया जीवन देने की दिशा में दो महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सहमति प्राप्त हो गई है। सांसद शंकर लालवानी के निवेदन पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लालबाग पैलेस और राजवाड़ा के नवीनीकरण कार्यक्रमों के भूमिपूजन को स्वीकृति दी है। साथ ही, ग्राम कम्पेल स्थित अहिल्या कचहरी को राज्य संरक्षित स्मारक घोषित करने के प्रस्ताव पर भी सकारात्मक विचार किया जायेगा।

लालबाग और राजवाड़ा के नवीनीकरण का भूमिपूजन 20 मई को संभावित

सांसद शंकर लालवानी ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया था कि वे 20 मई 2025 को अपने इंदौर दौरे के दौरान इन दोनों स्थलों के नवीनीकरण कार्यों का भूमिपूजन करें। लालबाग के लिए 50 करोड़ रुपये से अधिक और राजवाड़ा के लिए 13 करोड़ रुपये की लागत स्वीकृत की जा चुकी है। मुख्यमंत्री जी ने इस प्रस्ताव को सहमति प्रदान की है।

ग्राम कम्पेल की ऐतिहासिक अहिल्या कचहरी संरक्षित स्मारक का दर्जाकी माँग

इसी क्रम में, कम्पेल स्थित ऐतिहासिक अहिल्या कचहरी, जहां मां अहिल्याबाई होलकर ने शासन की शुरुआत की थी, को राज्य संरक्षित स्मारक के रूप में घोषित करने एवं भवन के अधिग्रहण, संरक्षण व पर्यटन योजना में शामिल करने के प्रस्ताव को भी मुख्यमंत्री जी से माँग है।

सांसद शंकर लालवानी ने कहा —

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी ने इंदौर की विरासत को सहेजने के लिए जिस संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता का परिचय दिया है, उसके लिए मैं इंदौर की जनता की ओर से उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। इन निर्णयों से इंदौर की ऐतिहासिक पहचान को और मजबूती मिलेगी।”

शेयर करे

Recent News