अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस (12 मई 2025) के अवसर पर – वैश्विक स्तर पर नसों को रोजगार के अवसर प्रदान करने वाली संस्था “ग्लोबल नर्स फोर्स’ एवं ट्रेंड नर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (INAI)” के मध्य समझौता ज्ञापन (MoU) हस्ताक्षरित :-

दैनिक आगाज इंडिया 12 मई 2025 ,  अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन मानवता की सेवा में असाधारण मानक स्थापित करने वाली नसों के लिए विशेष महत्व रखता है। इस अवसर पर, नर्सिंग प्रोफेशनल के क्षमता वर्धन करने और नसों को अत्याधुनिक प्रशिक्षण और अंतर्राष्ट्रीय रोजगार के अवसर प्राप्त करने में सक्षम बनाने के उद्देश्य से देशव्यापी ट्रेंड नर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया” और “ग्लोबल नर्स फोर्स” के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं

इस समझौता ज्ञापन का लक्ष्य प्रशिक्षित नसों को भाषा ज्ञान बॉडी लैंग्वेज तथा अनिवार्य कौशल से युक्त कर निःशुल्क भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से रोजगार उपलब्ध करना है।

विदित हो कि 1906 में स्थापित TNAI भारत का सबसे पुराना और सबसे वृहत नसों का संगठन है, जिसके देश भर में 6 लाख से ज्यादा सदस्य हैं। यह संगठन ने भारत के साथ – साथ दुनिया भर में नर्सिंग पेशे के अधिकारों सम्मान और उन्नति के लिए सतत क्रियाशील है।

मध्य प्रदेश में भी 14,000 से ज्यादा नर्स प्रशिक्षित नर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (INA) ने साथ जुड़ी हुई है। राज्य में कुल 1 लाख 60 हज़ार निबंधित नर्स हैं।

ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के मौके पर दोनों प्रतिष्ठित संस्थाओं के बीच समझौता ज्ञापन नसों के प्रशिक्षण की गुणवत्ता को बढ़ाकर अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुकूल लाने में सहायक होगा, जिससे नसों का जीवन आत्मविश्वास से परिपूर्ण होगा साथ ही राज्य की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी। हम आपको बताते चलें कि नर्सों को वैश्विक स्तर पर नौकरी दिलाने के मामले में ग्लोबल नर्स फोर्स, का 23 साल से ज्यादा का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है। संस्था ने संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, आयरलैंड और दूसरे देशों के अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवा प्रणालियों में 30,000 से ज्यादा नर्सों को नियुक्ति प्राप्त करने में सहयोग है।

प्रशिक्षित नर्सों के उत्थान के लिए किये गए MOU समारोह में दोनों साठों के वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने भाग लिया जिनमें ग्लोबल नर्स फोर्स के Chief Business Officer श्री परमानंद संतरा, TNAI की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती एनी कुमार और INAI की महासचिव श्रीमती एवलिन पी. कंचन शामिल थी।

इस MOU की महत्ता पर बोलते हुए, ग्लोबल नर्स फोर्स के ग्लोबल CEO श्री ललित पटनायक ने कहाः

“टीएनएआई के साथ यह साझेदारी भारतीय नर्सिंग पेशेवरों की वैश्विक यात्रा में एक महत्वपूर्ण क्षण है। हमारा साझा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि भारतीय नर्सों को अंतरराष्ट्रीय करियर बनाने के वित्तीय बोध को झोले बिना विश्व मंच पर मान्यता, सम्मान और पुरस्कृत किया जाए। साथ मिलकर, हम एक ऐसा भविष्य बनाएंगे जहाँ कुशल भारतीय नर्से अपनी पूरी क्षमता तक पहुँच सकें।

टीएनएआई की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती एनी कुमार ने कहा:

टीएनएआई को इन परिवर्तनकारी पहल में ग्लोबल नर्स फोर्स के साथ हाथ मिलाने पर गर्व है। भारतीय नर्से दुनिया में तबसे कुशल और दयालु हैं, और यह साझेदारी सुनिश्चित करेगी कि उन्हें सम्मानजनक और नैतिक अंतरराष्ट्रीय अवसरों तक पहुँच मिले। इन उनके सशक्तिकरण और वैश्विक मान्यता के लिए काम करना जारी रखेंगे।

टीएनएआई की महासचिव श्रीमती एवलिन वी. कंचन ने कहाः

यूनोबल नर्स फोर्स के साथ सम्झौता ज्ञापन हमारे सदस्यों के पेशेवर विकान्त के लिए नए रातो खोलता है। टीएनएआई ने हमेशा भारतीय नर्सों की सुरक्षा और कल्याण की वकालत की है और यह सहयोग एक पारदर्शी, शुन्य-लागत भर्ती मॉडल सुनिश्चित करता है जो उनके हितों की रक्षा करता है और उन्हें वैश्विक स्तर पर चनकने में सक्षम बनाता है।

शेयर करे

Recent News

इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

एलिवेटेड रोड से होगा यातायात की समस्या का समाधान*

मल्टीलेवल कार पार्किंग को सभी शहरों को अपनाना होगा – अवस्थी दैनिक आगाज इंडिया 13 मई 2025 इंदौर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने कहा है कि देश के शहरों में बढ़ रही यातायात की समस्या का समाधान एलीवेटेड रोड के माध्यम से ही निकल सकता है। शहरों में जो पार्किंग की

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

सशक्त हस्ताक्षर संस्था का भव्य वार्षिकोत्सव संपन्न

-दैनिक आगाज इंडिया 12 मई 2025 जबलपुर, कवि संगम त्रिपाठी जबलपुर – सशक्त हस्ताक्षर संस्था जो साहित्य, समाज, संस्कृति को समर्पित एवं गतिशील है का तृतीय वार्षिक कार्यक्रम कला वीथिका में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ ၊ प्रथम चरण विराट कवि संगम काव्योत्सव के मुख्य अतिथि महामहोपाध्याय आचार्य डॉ. हरिशंकर दुबे, अध्यक्षता बिलासपुर से पधारे

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

इंदौर का प्राणी संग्रहालय बनेगा देश का पहला ‘जीरो वेस्ट’ चिड़ियाघर

आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा निगम अधिकारियों एवं एक्सपर्ट के साथ किया प्राणी संग्रहालय का दौरा प्राणी संग्रहालय में निकलने वाले वेस्ट के लिए पीट बनाकर प्राणी संग्रहालय में हीं वेस्ट का निदान किया जाएगा दैनिक आगाज इंडिया इंदौर: दिनांक 12 मई 2025। आयुक्त श्री शिवम वर्मा ने बताया कि इंदौर का प्राणी संग्रहालय देश

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लालबाग और राजवाड़ा के नवीनीकरण का भूमिपूजन करेंगे, कम्पेल स्थित अहिल्या कचहरी को संरक्षित धरोहर का दर्जा देने की माँग

दैनिक आगाज इंडिया 12 मई 2025 इंदौर, शहर की ऐतिहासिक विरासतों को नया जीवन देने की दिशा में दो महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सहमति प्राप्त हो गई है। सांसद शंकर लालवानी के निवेदन पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लालबाग पैलेस और राजवाड़ा के नवीनीकरण कार्यक्रमों के भूमिपूजन को स्वीकृति दी

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लालबाग में चल रहे मालवा उत्सव में हुये शामिल-लोक कलाकारों का बढ़ाया हौसला।

दैनिक आगाज इंडिया 12 मई 2025 इंदोर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज इंदौर के ऐतिहासिक लालबाग परिसर में आयोजित मालवा उत्सव में शामिल हुए। उत्सव में पहुँचकर उन्होंने वहाँ विभिन्न प्रदेशों से आए लोक कलाकारों से मुलाकात की, उनसे संवाद किया तथा उनका हौसला बढ़ाया। मालवा उत्सव में देश के विभिन्न प्रदेशों के साथ ही

Read More »