सशक्त हस्ताक्षर संस्था का भव्य वार्षिकोत्सव संपन्न

-दैनिक आगाज इंडिया 12 मई 2025 जबलपुर, कवि संगम त्रिपाठी जबलपुर - सशक्त हस्ताक्षर संस्था जो साहित्य, समाज, संस्कृति को समर्पित एवं गतिशील है का तृतीय वार्षिक कार्यक्रम कला वीथिका में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ ၊ प्रथम चरण विराट कवि संगम काव्योत्सव के मुख्य अतिथि महामहोपाध्याय आचार्य डॉ. हरिशंकर दुबे, अध्यक्षता बिलासपुर से पधारे डॉ. शिव शरण श्रीवास्तव अमल जी के सानिध्य में संपन्न हुआ ၊ देश-प्रदेश से आये प्रसिद्ध कवियों ने काव्यपाठ किया ၊ द्वितीय चरण के कार्यक्रम में सशक्त हस्ताक्षर स्मारिका तृतीय विशेषांक का विमोचन, अलंकरण, सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ ၊ द्वितीय चरण के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरनिगम जबलपुर के महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, अध्यक्षता, नगर निगम जबलपुर के अध्यक्ष रिकुंज विज, परमाध्यक्ष डॉ. हरिशंकर दुबे, विशिष्ट अतिथि रत्ना श्रीवास्तव, आनंद ज्योति पाठक,प्रदीप कुमार जानी,उमेश साहू ओज, सारस्वत अतिथि राजेश पाठक प्रवीण,मंगल भाव डॉ. विजय तिवारी किसलय, अरूण शुक्ल की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ၊ अतिथियों के समक्ष कत्थकगुरु आरती श्रीवास्तव के निर्देशन में बालिकाओं ने उत्कृष्ट नृत्य प्रस्तुत किया ၊ वहीं सीनियर सिटीजन ग्रुप से राजकुमारी रैकवार राज, प्रभाबच्चन श्रीवास्तव द्वारा ज्योति कलश झलके गीत पर सुंदर नृत्य प्रस्तुती दी ၊ मुख्य अतिथि ने आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की ၊ और कहा इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए ၊ भविष्य के आयोजनों के लिए हर संभव मदद एवं आमजन को सहायता और सहयोग का आश्वासन दिया ၊ इसी तरह के विचार नगरनिगम अध्यक्ष ने भी प्रकट किये ၊ इस अवसर पर सभी अतिथियों का पुष्णमाल,मोतीमाल, शाल, अंगवस्त्र,स्मृति चिह्न, कलमश्री, मानपत्र,स्मारिका से सम्मानित किया गया ၊ दूर-दूर से आये कवि-कवयित्रीयों ने एक से बढ़कर रचनाएँ प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी ၊ अखिलेश खरे अखिल,सोहन परोहा सलिल,कवि संगम त्रिपाठी,मदन श्रीवास्तव,विवेक शैलार, बालमुकुंद लखेरा ढीमरखेड़ा,ए. के. पाण्डेय,राकेश माहेश्वरी काल्पनिक नरसिंहपुर,प्रकाशसिंह ठाकुर इंद्राना,प्रदीप बकौरे, शिक्षक इंद्रसिंह राजपूत इंद्राना,डॉ. शिवशरण श्रीवास्तव बिलासपुर छत्तीसगढ़, रागिनी मित्तल कटनी,रंजना गौतम उमरिया शहडोल,लखन लाल रजक, डाॅ. आशा श्रीवास्तव,दीप्ति खरे दमोह,डॉ. उर्मिला कुमारी साँईप्रीत कटनी,निर्मला डोंगरे सिहोरा, डॉ. भावना दीक्षित,तरुणा खरे, सुषमा खरे सिहोरा, वंदना सोनी विनम्र, पं. दीनदयाल तिवारी बेताल, देवेन्द्र श्रीवास्तव देवेश,अमरसिंह वर्मा, जयप्रकाश श्रीवास्तव,फिल्मी गीत-गज़लकार अशोक झारिया शफ़क लखनादौन.मनीष तिवारी, प्रतीक्षा सेठी, पुष्पा गुप्ता प्रांजलि कटनी,राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत संध्या जैन श्रुति, डॉ. सलमा जमाल,कविता राय,मृदुला दीवान मृदुल,मनोज शुक्ल मनोज,संध्या शुक्ला मृदुल मण्डला,रश्मि खरे रश्मि,संध्या अग्रवाल, आरती श्रीवास्तव, ज्योति मिश्रा,ज्योति प्यासी, गुप्तेश्वर द्वारका गुप्त, संजय सोनी, राजेश सराफ,कालीदास ताम्रकार काली जबलपुरी, श्रीमती गायत्री सोनी, श्रीमती रश्मि सोनी, साक्षी सराफ,डॉ.मुकुल तिवारी,सुशील जैन आभा,संदीप खरे युवराज,संध्या द्विवेदी,प्रीति नामदेव भूमिजा, मथुरा जैन उत्साही,सुशील श्रीवास्तव, अनुराधा गर्ग दीप्ति,निरंजन द्विवेदी वत्स,सुरेश मिश्र विचित्र ,संतोष नेमा संतोष, ओमप्रकाश श्रीवास्तव की शानदार प्रस्तुतियाँ रही ၊ संचालन संस्थापक गणेश श्रीवास्तव प्यासा, सहसंचालन सिद्धेश्वरी सराफ शीलू, रागिनी मित्तल कटनी, आभार प्रदर्शन सलाहकार कवि संगम त्रिपाठी ने किया। इस भव्य आयोजन में आशुतोष तिवारी, अर्चना मलैया, गायत्री तिवारी, डॉ अरुणा पाण्डेय, निर्मला तिवारी, चन्द्र प्रकाश वैश्य एवं संस्कारधानी जबलपुर की विभिन्न सामाजिक सांस्कृतिक व साहित्यक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी का सहयोग सराहनीय रहा।

शेयर करे

Recent News

इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

एलिवेटेड रोड से होगा यातायात की समस्या का समाधान*

मल्टीलेवल कार पार्किंग को सभी शहरों को अपनाना होगा – अवस्थी दैनिक आगाज इंडिया 13 मई 2025 इंदौर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने कहा है कि देश के शहरों में बढ़ रही यातायात की समस्या का समाधान एलीवेटेड रोड के माध्यम से ही निकल सकता है। शहरों में जो पार्किंग की

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

इंदौर का प्राणी संग्रहालय बनेगा देश का पहला ‘जीरो वेस्ट’ चिड़ियाघर

आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा निगम अधिकारियों एवं एक्सपर्ट के साथ किया प्राणी संग्रहालय का दौरा प्राणी संग्रहालय में निकलने वाले वेस्ट के लिए पीट बनाकर प्राणी संग्रहालय में हीं वेस्ट का निदान किया जाएगा दैनिक आगाज इंडिया इंदौर: दिनांक 12 मई 2025। आयुक्त श्री शिवम वर्मा ने बताया कि इंदौर का प्राणी संग्रहालय देश

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लालबाग और राजवाड़ा के नवीनीकरण का भूमिपूजन करेंगे, कम्पेल स्थित अहिल्या कचहरी को संरक्षित धरोहर का दर्जा देने की माँग

दैनिक आगाज इंडिया 12 मई 2025 इंदौर, शहर की ऐतिहासिक विरासतों को नया जीवन देने की दिशा में दो महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सहमति प्राप्त हो गई है। सांसद शंकर लालवानी के निवेदन पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लालबाग पैलेस और राजवाड़ा के नवीनीकरण कार्यक्रमों के भूमिपूजन को स्वीकृति दी

Read More »
सामाजिक
दैनिक आगाज़ इंडिया

अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस (12 मई 2025) के अवसर पर – वैश्विक स्तर पर नसों को रोजगार के अवसर प्रदान करने वाली संस्था “ग्लोबल नर्स फोर्स’ एवं ट्रेंड नर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (INAI)” के मध्य समझौता ज्ञापन (MoU) हस्ताक्षरित :-

दैनिक आगाज इंडिया 12 मई 2025 ,  अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन मानवता की सेवा में असाधारण मानक स्थापित करने वाली नसों के लिए विशेष महत्व रखता है। इस अवसर पर, नर्सिंग प्रोफेशनल के क्षमता वर्धन करने और नसों को अत्याधुनिक प्रशिक्षण और अंतर्राष्ट्रीय रोजगार के अवसर प्राप्त करने

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लालबाग में चल रहे मालवा उत्सव में हुये शामिल-लोक कलाकारों का बढ़ाया हौसला।

दैनिक आगाज इंडिया 12 मई 2025 इंदोर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज इंदौर के ऐतिहासिक लालबाग परिसर में आयोजित मालवा उत्सव में शामिल हुए। उत्सव में पहुँचकर उन्होंने वहाँ विभिन्न प्रदेशों से आए लोक कलाकारों से मुलाकात की, उनसे संवाद किया तथा उनका हौसला बढ़ाया। मालवा उत्सव में देश के विभिन्न प्रदेशों के साथ ही

Read More »