हेल्थ ऑफ इंदौर’ अभियान के अंतर्गत 50,000 से ज्यादा युवाओं के निःशुल्क प्रीवेंटिव हेल्थ केयर टेस्ट 12 – 13 सितम्बर को होंगे, 10 जगहों पर किए जाएंगे टेस्ट

इंदौर। शहर में बढ़ती हुई बीमारियों एवं बदलती लाइफ स्टाईल से होने वाले रोगों से युवाओं को बचाने के लिए 50,000 से भी ज्यादा युवाओं के प्रीवेंटिव हेल्थ केयर टेस्ट निशुल्क किए जाएंगे। हेल्थ ऑफ इंदौर अभियान के अंतर्गत किए जाने वाले ये टेस्ट 12 एवं 13 सितम्बर को शहर में एक साथ दस स्थानों पर होंगे।

सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि हेल्थ ऑफ इंदौर अभियान के तहत ढाई लाख लोगों के टेस्ट किए गए थे जिसकी रिपोर्ट चिंताजनक थी। इसलिए अब 50,000 से ज्यादा युवाओं के टेस्ट करने की योजना बनाई गई है। इसका उद्देश्य है कि युवाओं में
बीमारी जल्द पकड़ में आने पर समय रहते उसका ईलाज किया जा सकेगा। भविष्य में व्यक्ति को बीमारी पर भारी खर्च से बचाया जा सकेगा।

डॉ विनीता कोठारी ने कहा कि इंदौर में पहले किए गए टेस्ट की रिपोर्ट के बाद युवाओं के टेस्ट पर फोकस बढ़ाया है। इसीलिए अब विभिन्न कॉलेजों में ब्लड टेस्ट किए जाएंगे।

सहयोगी संस्था छवि के प्रमुख गोपाल गोयल ने बताया कि 10 जगहों पर टेस्ट कराने के इच्छुक युवा पहुंच सकेंगे। यह अभियान इंदौर को स्वस्थ रखने में सहायक होगा।

समाजसेवी विशाल गिदवानी ने बताया कि 12 एवं 13 सितंबर 2024 को प्रातः 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक प्रीवेंटिव हेल्थ केयर टेस्ट होंगे।

ये आयोजन रेडक्रॉस, सांसद सेवा संकल्प, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और सेंट्रल लैब का संयुक्त आयोजन है।
जिन स्थलों पर ये टेस्ट होंगे वे स्थान निम्न हैं –

1. माता जीजाबाई कॉलेज (ओल्ड जीडीसी), कलेक्टोरेट
2. महारानी लक्ष्मीबाई कॉलेज, किला मैदान
3. अटल बिहारी वाजपेई (गवर्मेंट आर्ट्स एंड कॉमर्स) कॉलेज, नवलखा
4. होलकर साइंस कॉलेज, नवलखा
5. गुजराती कॉलेज, नवलखा
6. क्रिश्चियन कॉलेज, नसिया रोड
7. माहेश्वरी कॉलेज, छत्रीबाग
8. गुजराती प्रोफेशनल कॉलेज, विजय नगर
9. वैष्णव कॉलेज, गुमास्ता नगर
10. इंडेक्स मेडिकल कॉलेज, नेमावर रोड

इन शिविरों में रक्त की विभिन्न जांच कर व्यक्ति के स्वास्थ्य की स्थिति देखी जायेगी, जो पूर्णतः निशुल्क होगी। इस आधार पर शहर में युवाओं के स्वास्थ्य के बारे में पुख्ता जानकारी मिल सकेगी।

शेयर करे

दैनिक आगाज़ इंडिया टीम