*इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस का रुनीजा रेलवे स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव का शुभारंभ

यात्रियो की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए इंदौर से जोधपुर वाया फतेहाबाद चंद्रावतीगंज चलने वाली गाड़ी संख्या 14801/14802 जोधपुर- इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस का रुनीजा स्टेशन पर ठहराव का शुभारंभ 12 नवम्‍बर, 2024 को संपन्‍न हुआ।

माननीय सांसद श्री अनिल फिरोजिया द्वारा माननीय विधायक श्री जितेन्‍द्र सिंह पण्‍ड्या एवं अन्‍य गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में 12 नवम्बर, 2024 को गाड़ी संख्‍या 14801 जोधपुर इंदौर एक्‍सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रुनिजा स्‍टेशन से रवाना किया।

गाड़ी संख्या 14801 जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस का रुनीजा रेलवे स्टेशन पर आगमन 21.08 बजे एवं गाड़ी संख्या 14802 इंदौर –जोधपुर एक्सप्रेस का रुनीजा रेलवे स्टेशन पर आगमन 05.43 बजे होगा। रुनीजा रेलवे स्टेशन पर इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में एक मिनट का ठहराव दिया गया है।

कार्यक्रम के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री अशफाक अहमद, सहित मंडल के अन्‍य अधिकारी, कर्मचारी सहित बड़ी संख्‍या में ग्रामीण एवं रेल यात्री उपस्थित रहे।

***

*खेमराज मीना*
जनसंपर्क अधिकारी-रतलाम मंडल

शेयर करे

दैनिक आगाज़ इंडिया टीम