💐💐💐दैनिक आगाज इंडिया संपादक अशोक रघुवंशी…
भौपाल 12 दिसंबर 2023 प्रदेश के नए मुखिया के रूप में उज्जैन विधायक मोहन यादव कल शपथ लेंगे। और शपथ लेते ही उनकी कार्यशैली ,कार्य क्षमता पर प्रदेश की जनता व वरिष्ठ नेताओं की गहरी नजर लगी रहेगी। कई सवाल हमारे मन मे है ? 3 लाख 31 हजार 651 करोड़ 7 लाख रुपए का तकरीबन कर्ज क्या मुख्यमंत्री की परेशानी का सबब बनेगा ? लाडली बहना योजना क्या लगातार जारी रख पाएंगे ? सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के निगम मंडल अन्य विभाग आर्थिक स्थिति से जूझ रहे है इन्हें कैसे बाहर निकालेंगे ? 32 सालों से अपने रुपये की मिलने का इंतजार कर रहे हुकुमचंद मिल मजदूरों को क्या उन रूप मिलेगा ? हमारा सबसे बड़ा सवाल मध्यप्रदेश में माँ नर्मदा के दोनों किनारों पर लगातार बढ़ रही आबादी का मेला जो नर्मदा में मिल रहा है जिससे लगातार जीवन दायनी माँ नर्मदा जल के दूषित होने ओर विलुप्त होने का खतरा लगातार बढ़ रहा उसे रोकने और माँ नर्मदा को अमर बनाये रखने के लिए क्या योजना बनाएंगे ? क्या नर्मदा का अवैध खनन रोक पाएंगे ? इंदौर की कान्ह नदी सहित प्रदेश के अन्य जिलों की नदियों को पूनः जीवित कर पाएंगे ? विद्युत मंडल की लूट से प्रदेश की जनता को क्या राहत मिलेगी ? शिक्षा विभाग से आप भली भांति परिचित हैं क्या स्कूल शिक्षा व उच्च शिक्षा के स्तर में भी कोई नया परिवर्तन देखने को मिलेगा ? निजी स्कूल व कॉलेजो की लगातार बढ़ती फीस ये स्पष्ट दिखा रही है कि शिक्षा अब पूरी तरह व्यवसायिक हो चुकी है तो क्या निजी स्कूल कॉलेज को मिलने वाली ग्रांट पूरी तरह बंद कर इन पर कोई प्रतिबंध लगाए जाएंगे ? सवाल और भी है लेकिन अभी हमारे नए मुख्यमंत्री को आने वाली चुनोतियो से नर्वस नही करेंगे। लेकिन उन्हें समस्याएं बताना भी हमारी जिम्मेदारी है ।