द
दैनिक आगाज इंडिया 13 जनवरी 2025 इन्दौर, इंदौर में इतना बड़ा शर्मनाक काम हो गया पूरा शहर थू थू कर रहा है और सांसद शंकर लालवानी कहा है ??? कोई ब्यान नही पीड़ित से मिलने भी नही पहुँचे ऐसे कई सवाल देखने सुनने को मिले लेकिन एक कुशल राजनीतिज्ञ की योग्यता रखने वाले साँसद शंकर लालवानी दिल्ली,ओडिसा व केरल संसदीय राजभाषा समिति की दूसरी उप समिति की बैठक में तिरूवनंतपुरम व अन्य कार्यक्रम में व्यस्त थे लेकिन पूर्ण घटनाक्रम की जानकारी से अवगत थे ब्यान सिर्फ बयान नही था ये श्री कालरा जी के निवास पर हुई मारपीट एवं परिवार के साथ दुर्व्यवहार की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है।
पुलिस द्वारा आरोपियों को चिन्हित किया गया है, जिसमें कुछ की गिरफ्तारी हो चुकी है.. POCSO एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।
अनुशासन समिति द्वारा दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी.. ओर कार्यवाही हुई भी , आवश्यकता भी थी कड़ी कार्यवाही की जो प्रदेश व इंदौर संघटन के बस की बात भी नही थी और ऐसे में अचानक प्रधानमंत्री कार्यलय से प्रदेश संघटन को निर्देश आता है और तुरंत कार्यवाही हो जाती है तो प्रधानमंत्री कार्यालय तक इस घटनाक्रम की जानकारी किसने भेजी ? शंकर लालवानी ने इंदौर में न रहते हुए भी अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाई यहाँ भले ही सवाल खड़े हो रहे थे लेकिन सांसद चुपचाप अपना कार्य कर गए, सवाल पूछने वालो ने कार्यवाही के बाद कोई सवाल नही किया कि अचानक प्रधानमंत्री कार्यालय ने इंदौर की इस शर्मनाक घटना पर एक्शन कैसे लिया, देर आये दुरुस्त आये इंदौर की जनता आज खुश है लेकिन ये कार्यवाही प्रदेश संघटन जल्द ले लेता तो जनता का विश्वास भारतीय जनता पार्टी पर ओर बढ़ता। लेकिन लीपापोती में ही समय खराब करते रहे इंदौर ओर प्रदेश संघटन खेर कार्यवाही के लिए तो धन्यवाद फिर भी सवाल तो आज भी वही है आखिर वो कौन है जिसके आगे बिजेपी संघटन इतना मजबूर था कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी मामले को लगातार दबाने की कोशिश करता रहा ?