सभी अपने-अपने त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं – कलेक्टर श्री गुप्ता

दैनिक आगाज इंडिया 13 फरवरी 2025 खंडवा ,कलेक्टर श्री गुप्ता की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक सम्पन्न आगामी शब-ए-बारात, महाशिवरात्रि, होली-धुलेंडी, रंग पंचमी, गुड़ी पड़वा, गणगौर, महावीर जयंती, हनुमान जयंती आदि त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के संबंध में बुधवार को कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने शांति समिति के सदस्यों से चर्चा करते हुए कहा कि सभी लोग अपने-अपने त्यौहार भाईचारे, सौहार्द पूर्ण रूप से एवं शांति पूर्वक मनाएं। कलेक्टर श्री गुप्ता ने नगर निगम के अधिकारी को निर्देश दिए कि समय पर रोशनी, साफ-सफाई एवं पीने के पानी की व्यवस्था रहे। साथ ही उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि त्यौहारों के दौरान विद्युत आपूर्ति निर्बाध रहे इसका विशेष ध्यान रखा जायें एवं बिजली के झूलते हुए तारों का निराकरण किया जाए, जिससे कोई दुर्घटना न हो।
बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट न करें और कोई भी मैसेज फारवर्ड करने से पहले उसके तथ्य को अवश्य जान लें। भ्रामक जानकारी फैलाने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी आयोजकों से कहा कि वे समय से अनुमति लेना सुनिश्चित करें, ताकि पुलिस एवं प्रशासनिक व्यवस्था सुचारू रूप से की जा सके। उन्होंने कहा कि अनुमतियों में दी गई शर्तों का पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आयोजक कार्यक्रम के दौरान सी.सी.टी.वी. कैमरे अवश्य लगायें, जिससे कि किसी भी प्रकार की घटना की जानकारी मिल सकंे। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि जुलूस में धारदार हथियार लेकर न चलें, अन्यथा दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने एसडीएम को निर्देश दिए कि हर त्यौहार की अनुमति अलग अलग दी जायें एवं उसमें शर्ते भी लिखी जायें। उन्होंने सी.एम.एच.ओ. को निर्देश दिए कि त्यौहार के दौरान एम्बूलेंस की व्यवस्था उचित रहे। उन्होंने कहा कि सभी पक्ष ध्यान रखें कि डीजे का उपयोग अनावश्यक रूप से ना किया जाए। कलेक्टर श्री गुप्ता ने ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी से कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रहे एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही करें। उन्होंने शांति समिति के सभी सदस्यों से कहा कि वे स्वयं एवं उनके वॉलंटियर्स त्यौहारों के समय पुलिस और प्रशासन के सहयोग के लिए रहें। बैठक में उन्होंने कहा कि जो भी व्यवस्थाएं की जाती रही हैं उनको और बेहतर बनाने के लिए समिति के सुझावों पर कार्य किया जायेगा।
पुलिस अधीक्षक श्री मनोज राय द्वारा कहा गया कि परम्परागत तरीके से आपसी समन्वय बनाकर एवं नियमानुसार त्यौहार मनाएं। उन्होंने कहा कि त्यौहार पर किसी प्रकार की अफवाहें न फैलाएं, यदि आपके संज्ञान में कुछ आता है तो तत्काल उसकी सूचना दें, कार्यवाही की जायेगी। बैठक में अपर कलेक्टर श्री के.आर. बड़ोले, श्री अरविंद चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र सिंह तारणेकर, एसडीएम खण्डवा श्री बजरंग बहादुर सहित शांति समिति के सदस्य तथा अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

शेयर करे

Recent News

इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

साइबर अपराध! जागरूकता ही सुरक्षा है: डॉ. कपूर

साइबर क्राइम जागरूकता कार्यशाला का आयोजनइंदौर, 20 मार्च 2025. सेंट्रल गवर्नमेंट एम्प्लाइज वेलफेयर एंड कोआर्डिनेशन कमिटी, इंदौर द्वारा आयकर विभाग , इंदौर के सहयोग से केंद्र सरकार के इंदौर में पदस्थ अधिकारियो व कर्मचारियों के लिए, साइबर क्राइम जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया । यह कार्यशाला 20/03/2025 गुरुवार को आयकर विभाग, इंदौर में आयोजित की

Read More »
मध्‍यप्रदेश
दैनिक आगाज़ इंडिया

संभागायुक्त कार्यालय में ‍सिंहस्थ-2028 के पूर्व तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित।

संभागायुक्त श्री दीपक ‍सिंह ने अधिकारियों को सभी तरह के निर्माण एवं संधारण के कार्य समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये। दैनिक आगाज इंडिया 20 मॉर्च 2025 इन्दौर संभागायुक्त श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में आज संभागायुक्त कार्यालय में सिंहस्थ-2028 को दृष्टिगत रखते हुए इंदौर संभाग में स्वीकृत एवं निर्माणाधीन

Read More »
अपराध
दैनिक आगाज़ इंडिया

जोन क्रमांक 11 में धार कोठी में स्वीकृति के विपरीत निर्माण पाए जाने पर निगम की रिमूवल कार्यवाही

दैनिक आगाज इंडिया 20 मॉर्च 2025 इंदौर,आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देश पर अवैध निर्माण के विरुद्ध निगम की रिमूवल कार्यवाही लगातार जारी है।आयुक्त श्री वर्मा के निर्देश के क्रम में आज जोन 11 अंतर्गत 76 धार कोठी पर स्वीकृति के विपरीत निर्माण करने अवैध पेंट हाउस बनाने और व्यावसायिक निर्माण पाए जाने पर रिमूवल

Read More »