अधिकारियों एवम कर्मचारियों के सतर्कता की जॉंच के लिए सफल रहा मॉक ड्रिल

दैनिक आगाज इंडिया 13 फरवरी 2025 रतलाम पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के संरक्षा एवं उससे जुड़े विभागों के रेलकर्मी हमेशा सतर्क रहे इसके लिए समय-समय पर विभिन्‍न खंडों में अलग-अलग विषयों को लेकर मॉक ड्रिल किया जाता रहा है।

इसी क्रम में 12/13 फरवरी, 2025 की मध्‍य रात्रि में लगभग 00.18 बजे लगातार हूटर बजाया गया तथा कंट्रोल को सूचना मिली की मंडल के मक्‍सी-देवास खंड के रनायला जसनिया-देवास स्‍टेशनो के मध्‍य समपार संख्‍या 7 पर ट्रक एवं बोलेरो के टक्‍कर हुई है जिससे रेलवे ट्रैक जाम हो गया है।

घटना की सूचना मिलते ही 00.22 बजे एआरएमई एवं एआरटी उज्‍जैन ऑर्डर हुए तथा 00.45 बजे एआरएमई एवं 00.55 बजे एआरटी(एक्सिडेंट रीलिफ ट्रेन) उज्‍जैन से घटना स्‍थल के लिए पूरी तैयारी के साथ रवाना हुई। इसके साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारी, रेलवे के डॉक्‍टर तथा पर्यवेक्षक भी घटना स्‍थल के लिए रवाना हुए। इस घटना की सूचना मंडल कार्यालय रतलाम के संबंधित शाखाधिकारियों को भी सूचित किया गया।

घटना की सूचना मिलते ही रतलाम से वरिष्‍ठ मंडल परिचालन प्रबंधक(जी), सीनियर सीडीओ इंदौर, क्षेत्राधिकारी इंदौर सहित अन्‍य अधिकारी भी घटना स्‍थल के लिए रवाना हुए।

समय पर अधिकारियों, पर्यवेक्षकों के साथ ही एआरटी एवं एआरएमई के घटना स्‍थल की ओर निर्धारित समयावधि में रवानगी की पुख्‍ता जानकारी मिलने के बाद संरक्षा विभाग द्वारा 01.15 बजे इसे मॉकड्रिल घोषित किया गया।

विदित हो कि रेलवे क्षेत्र में दुर्घटना होने पर जहॉं रेल यातायात बाधित होने एवं उस दुर्घटना में लोगों के हताहत होने जैसी सूचना मिलने पर निर्धारित समयावधि के अंदर संबंधित दुर्घटना स्‍थल के लिए एआरटी एवम एआरएमई का पूरी तैयारी के साथ प्रस्‍थान करना जरूरी होता है। इसमें एआरएमई पहले निकलती है ताकि घायल व्‍यक्तियों को तत्‍काल सुविधा उपलब्‍ध कराई जा सके। इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों की दुर्घटना स्‍थल के लिए रवानगी भी निर्धारित समयावधि में जरूरी है।

इन्‍हीं तैयारियो की जांच हेतु रतलाम मंडल पर 12/13 फरवरी की रात्रि में मॉक ड्रिल किया गया जो पूरी तरह से सफल रहा।


शेयर करे

Recent News

इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

साइबर अपराध! जागरूकता ही सुरक्षा है: डॉ. कपूर

साइबर क्राइम जागरूकता कार्यशाला का आयोजनइंदौर, 20 मार्च 2025. सेंट्रल गवर्नमेंट एम्प्लाइज वेलफेयर एंड कोआर्डिनेशन कमिटी, इंदौर द्वारा आयकर विभाग , इंदौर के सहयोग से केंद्र सरकार के इंदौर में पदस्थ अधिकारियो व कर्मचारियों के लिए, साइबर क्राइम जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया । यह कार्यशाला 20/03/2025 गुरुवार को आयकर विभाग, इंदौर में आयोजित की

Read More »
मध्‍यप्रदेश
दैनिक आगाज़ इंडिया

संभागायुक्त कार्यालय में ‍सिंहस्थ-2028 के पूर्व तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित।

संभागायुक्त श्री दीपक ‍सिंह ने अधिकारियों को सभी तरह के निर्माण एवं संधारण के कार्य समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये। दैनिक आगाज इंडिया 20 मॉर्च 2025 इन्दौर संभागायुक्त श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में आज संभागायुक्त कार्यालय में सिंहस्थ-2028 को दृष्टिगत रखते हुए इंदौर संभाग में स्वीकृत एवं निर्माणाधीन

Read More »
अपराध
दैनिक आगाज़ इंडिया

जोन क्रमांक 11 में धार कोठी में स्वीकृति के विपरीत निर्माण पाए जाने पर निगम की रिमूवल कार्यवाही

दैनिक आगाज इंडिया 20 मॉर्च 2025 इंदौर,आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देश पर अवैध निर्माण के विरुद्ध निगम की रिमूवल कार्यवाही लगातार जारी है।आयुक्त श्री वर्मा के निर्देश के क्रम में आज जोन 11 अंतर्गत 76 धार कोठी पर स्वीकृति के विपरीत निर्माण करने अवैध पेंट हाउस बनाने और व्यावसायिक निर्माण पाए जाने पर रिमूवल

Read More »