ओंकारेश्वर मंदिर में दर्शन व्यवस्था का सुचारू रूप से संचालन करने हेतु प्रभारी डिप्टी कलेक्टर श्री काशिव को सौंपा दायित्व

कलेक्टर श्री गुप्ता ने जारी किया आदेश

दैनिक आगाज इंडिया 13 फरवरी 2025 खंडवा ओम्कारेश्वर ,विगत कुछ समय से पवित्र नगरी ओंकारेश्वर में श्रद्धालुओं की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है, जिससे दर्शन व्यवस्था में अनेक प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। विभिन्न सूचना तंत्रों के माध्यम से संज्ञान में आया है कि मंदिर परिसर में कुछ ऐसे तत्व सक्रिय हैं, जो श्रद्धालुओं से अनुचित ढंग से व्ही.आई.पी. दर्शन के नाम पर, सामान्य दर्शन व्यवस्था को बाधित करते हैं। कई बार श्रद्धालुओं से अभ्रदता की शिकायतें भी प्राप्त होती हैं, जिससे मन्दिर परिसर में आए दिन अव्यवस्था की स्थिति निर्मित होती है। ओंकारेश्वर मंदिर में दर्शन व्यवस्था का सुचारु रुप से संचालन एवं असामाजिक तत्वों पर कड़ा नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने प्रभारी डिप्टी कलेक्टर श्री मुकेश काशिव को आगामी आदेश तक अस्थायी रूप से ओंकरेश्वर में कर्त्तव्यस्थ किया है।
जारी आदेश में उल्लेख है कि प्रभारी डिप्टी कलेक्टर श्री काशिव सामान्य एवं व्ही.आई.पी. दर्शन व्यवस्था का सुचारु रुप से संचालन करेंगे। मंदिर परिसर में असामाजिक तत्वों द्वारा पैसे लेकर व्ही.आई.पी. दर्शन को रोकेंगे। मंदिर परिसर में कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित नहीं होने देंगे झूला पुल पर भीड़ को एकत्रित नहीं होने देंगे। असामाजिक तत्वों पर श्रद्धालुओं से अभद्रता करने पर उनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करवाना सुनिश्चित करेंगे। मंदिर परिसर में संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा अनैतिक गतिविधियों, भ्रामक जानकारी फैलाने कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित करने के प्रयास तथा नियमित व्यवस्थाओं का उल्लंघन करने वालो पर कार्यवाही करेंगे। साथ ही आदेश का उल्लंघन करने वालों पर भारतीय नागरिक संहिता की धारा 223 के अंतर्गत कार्यवाही की जायेगी। प्रभारी डिप्टी कलेक्टर श्री काशिव अनुविभागीय दण्डाधिकारी पुनासा से समन्वय स्थापित कर अपने दायिव्त का निर्वहन करेंगे। कानून व्यवस्था की दृष्टि से घटित होने वाली छोटी से छोटी घटना की जानकारी कलेक्टर श्री गुप्ता एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी पुनासा को देंगे।

शेयर करे

Recent News

इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

साइबर अपराध! जागरूकता ही सुरक्षा है: डॉ. कपूर

साइबर क्राइम जागरूकता कार्यशाला का आयोजनइंदौर, 20 मार्च 2025. सेंट्रल गवर्नमेंट एम्प्लाइज वेलफेयर एंड कोआर्डिनेशन कमिटी, इंदौर द्वारा आयकर विभाग , इंदौर के सहयोग से केंद्र सरकार के इंदौर में पदस्थ अधिकारियो व कर्मचारियों के लिए, साइबर क्राइम जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया । यह कार्यशाला 20/03/2025 गुरुवार को आयकर विभाग, इंदौर में आयोजित की

Read More »
मध्‍यप्रदेश
दैनिक आगाज़ इंडिया

संभागायुक्त कार्यालय में ‍सिंहस्थ-2028 के पूर्व तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित।

संभागायुक्त श्री दीपक ‍सिंह ने अधिकारियों को सभी तरह के निर्माण एवं संधारण के कार्य समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये। दैनिक आगाज इंडिया 20 मॉर्च 2025 इन्दौर संभागायुक्त श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में आज संभागायुक्त कार्यालय में सिंहस्थ-2028 को दृष्टिगत रखते हुए इंदौर संभाग में स्वीकृत एवं निर्माणाधीन

Read More »
अपराध
दैनिक आगाज़ इंडिया

जोन क्रमांक 11 में धार कोठी में स्वीकृति के विपरीत निर्माण पाए जाने पर निगम की रिमूवल कार्यवाही

दैनिक आगाज इंडिया 20 मॉर्च 2025 इंदौर,आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देश पर अवैध निर्माण के विरुद्ध निगम की रिमूवल कार्यवाही लगातार जारी है।आयुक्त श्री वर्मा के निर्देश के क्रम में आज जोन 11 अंतर्गत 76 धार कोठी पर स्वीकृति के विपरीत निर्माण करने अवैध पेंट हाउस बनाने और व्यावसायिक निर्माण पाए जाने पर रिमूवल

Read More »