जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत शहर में स्थित कुएं, बावड़ियां की विशेष सफाई अभियान जारी
कान्ह नदी किनारे होगा पौधारोपण
झोन 15 मैं कुएं में सफाई एवं गाद निकालने के पश्चात कुएं में प्रारंभ हुई पानी की आवक
दैनिक आगाज इंडिया इंदौर दिनांक 13 अप्रैल 2025। माननीय मुख्यमंत्री जी निर्देशानुसार जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत शहर में स्थित कुएं, बावड़ियां एवं नदियों की सफाई एवं संरक्षण के कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं। इसी क्रम में नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा आज जोन क्रमांक 18 के अंतर्गत कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय के पास स्थित कान्ह नदी सफाई कार्यों का स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त महोदय ने पूर्व में दिए गए निर्देशों के पालन की स्थिति का जायजा लिया और नदी किनारे घाटों की सफाई, पीचिंग कार्य एवं नदी के लगभग 1 किलोमीटर क्षेत्र में पौधारोपण करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने साफ-सफाई के साथ ही नदी की जैव विविधता को बनाए रखने के लिए हरित कार्यों पर विशेष ध्यान देने की बात कही।
इसी अभियान के अंतर्गत जोन क्रमांक 15 में केसर बाग चौकी के पास स्थित एक प्राचीन कुएं की सफाई कार्य के पश्चात कुएं से 8 ट्रैक्टर ट्राली गाद निकालने कार्य किया गया। जोनल अधिकारी श्री सुनील जादौन के निर्देशन में कुएं की सफाई एवं गाद निकासी का कार्य पूर्ण किया गया, जिससे कुएं का स्वरूप निखर कर सामने आया और वहां जल आवक भी प्रारंभ हुई। आयुक्त महोदय ने इस उत्कृष्ट कार्य के लिए श्री सुनील जादौन की प्रशंसा की और इसे अन्य क्षेत्रों के लिए प्रेरणादायक उदाहरण बताया।
निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री रोहित सिसोनिया, कार्यपालन यंत्री श्री विवेक जैन, सहायक यंत्री श्री आकाश जैन, जोनल अधिकारी श्री निर्माता हिंडोलिया सहित निगम के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।






