दुबई मे सांसद शंकर लालवानी का सम्मान इंदौरीे NRI ने बड़े जोर शोर से किया। लोटते समय सांसद शंकर लालवानी दुबई मे रुके

दुबई से इंदौरी इंटरनेशनल बिजनेस नेटवर्क के अजय कासलीवाल व प्रेम भाटिया ने बताया की सांसद के साथ हमने इंदौरीयो का प्रोग्राम किया जिसमे सांसद ने इंदौर के बहुत से डाउलेपमेंट के बारे मे जानकारी साँझा की इस अवसर पर वहाँ मौजूद इंदौरयो ने उनका गर्म जोशी से स्वागत सम्मान किया जिसमे विशेष रूप से निलेश जैन, अंजु भाटिया, चंद्रशेखर भाटिया व मनोज झरिया उपस्थित थे.सांसद ने ट्रांसपोर्ट में खासकर एयरपोर्ट कनेक्टिविटी का महत्व बताते हुए कहा कि अगर कनेक्टिविटी बढ़ेगी तो व्यवसाय बढ़ेगा। उन्होंने आगे यह भी बताया कि एयरपोर्ट विस्तार पर काम कर रहे हैं जिसके तहत ऐरोब्रिज और 15 नाइट पार्किंग स्टेशन बन चुके हैं। दो महीने के अंदर नया ATC चालू हो जाएगा। इंदौर इंटरनेशनल बिजनेस नेटवर्क कम्युनिटी ने संसद से गुजारिश की की दुबई इंदौर फ्लाइट फिर से चालू की जाए। एयरपोर्ट पर पर बेहतर खाने-पीने की व्यवस्था करी जाए एवं साफ सुथरे शौचालय हो जिससे इंदौर मैं पैसेंजर ट्रैफिक को बढ़ावा मिलेगा। संसद में आश्वासन दिया कि एयरपोर्ट कस्टम को सुलभ और फास्ट्रेक की व्यवस्था करने पर जोर देंगे

शेयर करे

दैनिक आगाज़ इंडिया टीम