अल्पविराम स्वयं से स्वयं की मुलाकात का अवसर है -डॉ. कश्यप
दैनिक आगाज इंडिया 14 जनवरी 2025धार, धार आज के आधुनिक भौतिक सुविधाओं के युग में मनुष्य तनाव, असंतोष एवं नकारात्मकता के जाल में फंस गया है। एक पड़ोसी दूसरे पड़ोसी की सुविधा एवं उन्नति को देखकर उसे पचा नहीं पा रहा है। किसी में जलन और ईर्ष्या तो किसी में अहंकार घर कर गया है।…