शिक्षा और कला के अद्भुत संगम “अनुगूँज 2024” के लिए विद्यार्थियों ने किया पूर्वाभ्यास।
दैनिक आगाज इंडिया इंदौर 14 जनवरी को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में विद्यार्थियों के द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाला संभाग स्तरीय कार्यक्रम “अनुगूँज 2024” कला से समृद्ध शिक्षा की थीम पर होगा। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग इंदौर श्री अरविन्द सिंह बघेल ने बताया कि आज लगभग 300 विद्यार्थियों द्वारा पूर्वाभ्यास किया गया। मेंटर के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों द्वारा पूर्वाभ्यास के दौरान आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और वात्सल्यमयी लोककलाओं पर दी गई प्रस्तुतियों में उनकी प्रतिभा, उत्साह और जोश का संगम अद्भुत रहा।
श्री बघेल द्वारा आशा व्यक्त की गई है कि स्वच्छतम शहर इंदौर के नागरिक कला, साहित्य और स्वाद के प्रशंसक हैं और उन्हें भी विद्यार्थियों के द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले कलात्मक प्रदर्शन निश्चित ही प्रभावित करेंगे और उनका प्रोत्साहन विद्यार्थियों को कला प्रवर्धन में सहायक होगा।
आज विद्यार्थियों के ऊर्जा भरे प्रदर्शन को देखने के लिए विद्यार्थियों के साथ विभागीय अधिकारी और श्री दिग्विजय सिंह राठौड़, श्रीमती दीपिका सिंह राठौड़, डॉ. सुचित्रा हरमलकर, डॉ. रागिनी मक्खड़ और अन्य मेंटर्स भी उपस्थित थे। आज पूर्वाभ्यास के दौरान प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री एम.एस. निगवाल, सहायक संचालक लोक शिक्षण श्रीमती अनिता चौहान के साथ समिति सदस्य अनुगूंज नोडल अधिकारी व प्राचार्य श्रीमती पूजा सक्सेना, प्राचार्य श्रीमती छाया पंवार, श्री राजेश सिंह, श्री प्रकाश शिरवलकर, श्री अजय गडकरी, श्री शिवनारायण कोगे, श्रीमती मुग्धा पण्डित, विभिन्न समितियों की सदस्य व वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती सुनयना शर्मा, श्रीमती सीमा अवस्थी, श्री दिनेश परमार व श्री अनुराग तिवारी, श्री ललित पारीख, श्री अतुल क्षीरसागर, श्रीमती अनीता पांडे, श्रीमती कल्पना जैन, श्रीमती कल्पना अग्निहोत्री, श्रीमती अनीता भारती, श्रीमती मीना शेंडगें, श्री धीरज खनुजा सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।