निगम द्वारा नर्शुमल धर्मशाला हबलानी परिसर पर गंदगी फैलाने पर 50 हजार का स्पॉट फाइन

दैनिक आगाज इंडिया इंदौर दिनांक 14 फरवरी 2025। शहर में स्वच्छता बनाए रखने हेतु आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देशानुसार गंदगी एवं कचरा फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज झोन 12, वार्ड 62 में नर्शुमल धर्मशाला हबलानी परिसर द्वारा गंदगी फैलाने पर ₹50,000/- (पचास हजार रुपए) का स्पॉट फाइन किया गया।

आयुक्त श्री शिवम वर्मा एवं अपर आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा के निर्देशानुसार सीएसआई गौतम भाटिया, सीएसआई राजकुमार, सहायक सीएसआई चेतन कुमार, ARO टीम दरोगा रवि खोड़े, राहुल वर्मा, आनंद खोड़े द्वारा टीम म्यूज़ फाउंडेशन की उपस्थिति में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डेनेज में गंदगी पाए जाने पर कार्रवाई की गई और परिसर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए समझाइश भी दी गई।

नगर निगम प्रशासन सभी नागरिकों से अपील करता है कि वे स्वच्छता बनाए रखें और कचरा निर्धारित स्थान पर ही डालें। गंदगी फैलाने पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

शेयर करे

Recent News