कलेक्टर श्री गुप्ता ने विभिन्न ग्रामों में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं।

समस्याओं का निराकरण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश

दैनिक आगाज इंडिया 14 फरवरी 2025 खंडवा कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने शुक्रवार को खण्डवा विकासखण्ड के ग्राम लोहारी, टिठिया जोशी, जसवाड़ी एवं बेडियाव में जाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, खाद्यान्न, खाद एवं स्कूल जैसी गांव की मूलभूत सुविधाओं की समस्याओं के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर श्री गुप्ता ने स्कूल में बच्चों को मिलने वाले मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली। साथ ही गांव में हितग्राहियों को मिलने वाले खाद्यान्न वितरण के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से सेम एवं मेम के बच्चों की जानकारी ली और कहा कि आंचल अभियान के अंतर्गत सेम व मेम बच्चों को गांव के प्रबुद्धजनों को गोद दिलाकर पोषण आहार जैसे कि दूध, गुड, चना, प्रोटीन पाउडर आदि उपलब्ध करायें, जिससे बच्चों के पोषण स्तर में सुधार आ सके। कलेक्टर श्री गुप्ता ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बताया कि सेम व मेम बच्चों को थर्ड मील देने का प्रावधान है, जिसको घर जाकर टिफिन के माध्यम से दिया जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि जो प्रबुद्धजन सेम व मेम बच्चों को गोद लेते हैं एवं उनके पोषण स्तर में सुधार लाते हैं उनका सम्मान 26 जनवरी एवं 15 अगस्त को किया जाये।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं एवं युवतियों को उचित मूल्य दुकान से मिलने वाले चावल खिलाएं, क्योंकि इस चावल में आयरन की मात्रा ज्यादा होती हैं, इससे खून की कमी दूर होती है। उन्होंने ग्रामों में सख्ती से जल कर वसूल करने के निर्देश सचिव एवं सरपंच को दिए। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि घर में उपयोग में आ रहे नलों में टोटी जरूर लगाएँ एवं पानी का सदुपयोग करें, पानी को व्यर्थ न बहने दें।
उन्होंने कहा कि जल को व्यर्थ बहाने वालों पर जुर्माना लगाया जाए। साथ ही उन्होंने रूफटॉप वाटर हारवेस्टिंग के माध्यम से बारिश के पानी को सहेजने के लिए कहा। कलेक्टर श्री गुप्ता ने ग्रामीणजनों को ई-संजीवनी की जानकारी दी और कहा कि आप यहां बैठे-बैठे बड़े चिकित्सकों से परामर्श लें सकते है एवं निःशुल्क इलाज करा सकते हैं। कलेक्टर श्री गुप्ता ने ग्राम टिठिया जोशी में संचालित शासकीय माध्यमिक शाला में कक्षा 6वीं के बच्चों से चर्चा की तथा बच्चों द्वारा बनाए गए टीएलएम को देखा। साथ ही उन्होंने स्कूल में स्वच्छता, पेयजल, साफ-सफाई एवं शौचालय की भी जानकारी ली। शासकीय प्राथमिक शाला में कक्षा तीसरी के बच्चों के एफएलएन की कॉपी भी चेक की। उन्होंने शासकीय एकीकृत शाला ग्राम जसवाड़ी में स्कूल के दोनों ओर स्पीड ब्रेकर लगाने के निर्देश दिए, जिससे कोई दुर्घटना न हो । कलेक्टर श्री गुप्ता ने ग्राम जसवाड़ी में स्वाईल हेल्थ कार्ड बनाने के लिए शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने मिट्टी का सही परीक्षण करने के निर्देश दिए, जिससे किसानों को कोई परेशानी न हो। कलेक्टर श्री गुप्ता ने उप स्वास्थ्य केन्द्र बेड़ियाव में स्वचालित पेड विक्रय मशीन का भी अवलोकन किया तथा किशोरियों को जागरूक करने हेतु भी कहा।
इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा , जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री निकिता मण्डलोई, तहसीलदार श्री महेश कुमार सोलंकी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

शेयर करे

Recent News

इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

इंदौर से दिल्ली एवं मुंबई के लिए वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की मांग सांसद शंकर लालवानी ने लोकसभा में उठाई, कई ट्रेनों को रोजाना चलाने की भी मांग

दैनिक आगाज इंडिया 17 मॉर्च 2025 दिल्ली,    इंदौर से दिल्ली एवं मुंबई के रेल यात्रियों का सफर आसान बनाने के लिए सांसद शंकर लालवानी ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने की मांग की है। लोकसभा में बजट पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान बोलते हुए सांसद लालवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की वहीं

Read More »
मध्‍यप्रदेश
दैनिक आगाज़ इंडिया

धार जिले में बनेगा डायनोसोर नेशनल पार्क एवं सरदारपुर वन्यजीव अभ्यारण्य.

पर्यटकों को आकर्षित करने के लिये विशेष प्रयास किये जाएंगे : संभागायुक्त श्री दीपक सिंह. संभागायुक्त श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न. दैनिक आगाज इंडिया 17 मॉर्च 2025 इंदौर, संभागायुक्त श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में आज संभागायुक्त कार्यालय में डायनोसोर नेशनल पार्क एवं सरदारपुर वन्यजीव अभ्यारण्य के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई।

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

इंदौर पुलिस के साइबर जागरूकता के महाअभियान ने छुआ एक और शिखर।

एडिशनल डीसीपी श्री राजेश दंडोतिया ने कल्पवृक्ष कोचिंग संस्थान में पहुँच, लगाई साइबर अवेयरनेस की 500 वीं कार्यशाला । {◆} स्टूडेंट्स को बताया ये मूल मंत्र कि… “सायबर अपराधों में फंसकर न हो हमारा कोई नुकसान…., तो किसी भी डिजिटल कार्य, ऑनलाइन पढ़ाई या गेम खेलने के दौरान भी हमेशा रहों सतर्क और सावधान”। दैनिक

Read More »
मध्‍यप्रदेश
दैनिक आगाज़ इंडिया

25 से 30 मार्च तक आयोजित होगा पुस्तक मेला

ओंकारेश्वर में 1 अप्रैल से सिंगल यूज प्लास्टिक बंद किया जायेगा कलेक्टर श्री गुप्ता ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश दैनिक आगाज इंडिया 17 मॉर्च 2025 खंडवा, आगामी 25 से 30 मार्च तक शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खण्डवा में पुस्तक मेला आयोजित होगा। मेले में सस्ती दरों पर कक्षा नर्सरी

Read More »