मंत्री,महापौर एवं सांसद द्वारा विशेष केन्द्रीय सहायता अंतर्गत एडवांस्ड अकैडमी से रिंग रोड तक सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ आज

सड़क की अनुमानित लागत: ₹ 58 करोड़

दैनिक आगाज इंडिया इंदौर दिनांक 14 फरवरी 2025। जनकार्य प्रभारी श्री राजेंद्र राठौड़ एवं क्षेत्रीय पार्षद श्री सुरेश कुरवाड़े ने बताया कि इंदौर शहर के विकास को गति देते हुए विशेष केन्द्रीय सहायता के अंतर्गत एडवांस्ड अकैडमी से रिंग रोड तक सड़क निर्माण कार्य का मान.मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय जी मान.मंत्री श्री तुलसीराम जी सिलावट सांसद ,श्री शंकर लालवानी एवं महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा दिनांक 15 फरवरी 2025 को सुबह 10:00 बजे एडवांस एकेडमी के पास सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया जाएगा।

यह महत्वपूर्ण सड़क 3.65 कि.मी. लंबी होगी और सड़क की अनुमानित लागत: ₹ 58 करोड़ होगी।इंदौर विकास योजना 2021 के अनुसार 30 मीटर चौड़ी 6 लेन सीमेंट कंक्रीट कैरिजवे के रूप में विकसित की जाएगी। इस सड़क के निर्माण में सेंट्रल मीडियन, स्टॉर्म वॉटर लाइन, फुटपाथ, सेंटर लाइट, इलेक्ट्रिक लाइन शिफ्टिंग आदि कार्य शामिल हैं।

शेयर करे

Recent News