मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के लिए मध्यप्रदेश पावर जनेरटिंग कंपनी बेस्ट सपोर्टि‍ग अवार्ड से सम्मानित

दैनिक आगाज इंडिया जबलपुर, 14 फरवरी। मध्यप्रदेश शासन के कौशल विकास विभाग द्वारा सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना व राष्ट्रीय अप्रेटिंस संवर्धन योजना में शामिल 87 शासकीय विभागों व कंपनियों सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी को बेस्ट सपोर्ट‍िंग इंडस्ट्री अवार्ड से आज कल्चुरि होटल में आयोजित एक समारेाह में सम्मानित किया गया। पावर जनरेटिंग कंपनी की ओर से यह अवार्ड अधीक्षण अभ‍ियंता प्रश‍िक्षण डा. अशोक तिवारी, उप महाप्रबंधक मानव संसाधन खुशबू शर्मा व कार्मिक अध‍िकारी वर्तिका गुरबानी ने ग्रहण किया। पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह, डायरेक्टर टेक्न‍िकल सुबोध निगम व डायरेक्टर कॉमर्श‍ियल मिलिन्द भान्दक्कर ने इस उपलब्ध‍ि हासिल करने के लिए कंपनी के मानव संसाधन व प्रशासन निकाय के समस्त कार्मिकों को बधाई दी।

पावर जनरेटिंग कंपनी में सबसे अध‍िक विद्यार्थ‍ियों ने लिया प्रश‍िक्षण-मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना, राष्ट्रीय अप्रेटिंस स्कीम, आईटीआई ट्रेड प्रश‍ि‍क्षुओं व इंजीनियरिंग स्नातक प्रशि‍क्षण जैसी योजना में मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी ने मध्यप्रदेश की कुल 87 शासकीय विभागों व कंपनियों में सबसे उत्कृष्ट क्रि‍यान्वयन किया। इन योजना में पावर जनरेट‍िंग कंपनी में सबसे अध‍िक प्रश‍िक्षुओं द्वारा प्रश‍िक्षण प्राप्त किया गया।

योजना के क्रि‍यान्वयन में उत्कृष्टता प्रदर्श‍ित-पावर जनरेटिंग कंपनी ने योजना के क्रि‍यान्वयन में भी उत्कृष्टता प्रदर्श‍ित की। सभी प्रशिक्षुओं व अप्रेंटिस की उपस्थित निर्धारित समय पर पोर्टल में दर्ज की गई। वहीं पावर जनरेटिंग कंपनी ने समस्त प्रशिक्षुओं व अप्रेंटिस को भुगतान की जाने वाली स्टाइपेंड राशि का 25 प्रतिशत पोर्टल में जमा किया। पावर जनरेटिंग कंपनी द्वारा प्रशिक्षुओं की उपस्थिति को जमा करने और स्टाइपेंड राशि जमा करने में एक भी दिन का विलंब नहीं किया गया।

शासन स्तर पर अनेक कौशल विकास योजनाओं का क्रि‍यान्वयन-पावर जनरेटिंग कंपनी द्वारा शासन स्तर पर अनेक कौशल विकास योजनाओं का कुशलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत पावर जनरेटिंग कंपनी को प्रदेश स्तर पर पुरस्कार हासिल हो चुके हैं। पावर जनरेटिंग कंपनी में प्रश‍िक्षण कार्यक्रम का निर्देशन व मार्गदर्शन मुख्य अभ‍ियंता मानव संसाधन व प्रशासन दीपक कश्यप व अतिरिक्त मुख्य अभ‍ियंता एसके जैन कर रहे हैं।

शेयर करे

Recent News

इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

सामान्य मुख समस्याओं की देखभाल हेतु आयुष विभाग का अभिनव प्रयास।873 नागरिकों ने लिया स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ, परंपरागत औषधियों और योग को मिला प्रोत्साहन।

दैनीक आगाज इंडिया 15 जून 2025 इंदौर मुख स्वास्थ्य को लेकर बढ़ती जागरूकता और परंपरागत उपचार पद्धतियों के जनहित में प्रचार-प्रसार को लेकर आयुष विभाग इंदौर ने एक उल्लेखनीय पहल की है। राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत जिले के 14 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में “सामान्य मुख समस्याओं की देखभाल” विषय पर एक विशेष स्वास्थ्य शिविर

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

मध्यप्रदेश में स्पेसटेक पर पहली उच्च स्तरीय हितधारक परामर्श बैठक सम्पन्न।

आईआईटी इंदौर में आयोजित परामर्श से स्पेसटेक नीति निर्माण को मिली दिशा। दैनीक आगाज इंडिया 15 जून 2025 इन्दौर, मध्यप्रदेश को अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा गत दिवस आईआईटी इंदौर में ‘एमपी स्पेसटेक नीति

Read More »
मध्‍यप्रदेश
दैनिक आगाज़ इंडिया

ओंकारेश्वर  को  वाराणसी व उज्जैन की तर्ज पर विकसित किया जाएगा . ममलेश्वर महालोक की तैयारी 

ममलेश्वर ओंकारेश्वर को लेकर शीघ्र ट्रस्ट बनाया जाएगा   दैनीक आगाज इंडिया 15 जून 2025 खण्डवा, ओंकारेश्वर ( ललित दुबे ) ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है ऐसे में उज्जैन महालोक की तर्ज पर ओंकारेश्वर ममले तीनश्वर महालोक दोनों मंदिरों को मिलाकर ट्रस्ट बनाने की मांग लंबित है भारतीय पुरातत्व विभाग

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

वर्षा जल संरक्षण हेतु नागरिकों को किया जाएगा जागरूक

जल गंगा संवर्धन अभियान सेव वॉटर साइक्लोथॉन 15 जून को दैनीक आगाज इंडिया इंदौर, दिनांक 14 जून 2025। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय डॉ. मोहन यादव जी के जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत नगर निगम इंदौर द्वारा लगातार नागरिकों को जल संरक्षण एवं वर्षा जल संग्रहण हेतु जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम

Read More »
अपराध
दैनिक आगाज़ इंडिया

लव जेहाद के लिए फंडिंग और साज़िशकर्ता कांग्रेसी पार्षद को भी आरोपी बनाए।

क़ादरी के पुराने सभी आपराधिक प्रकरणों की जाँच हो———————————-मोहन सरकार, योगी सरकार की तरह इस मामले में सख़्त क़ानून बनाए———————————- दैनीक आगाज इंडिया 14 जून 2025 इंदौर ।लव जेहाद में पकड़े गए आरोपियों को कांग्रेस पार्षद द्वारा फंडिंग किए जाने के कबूलनामे के आधार पर आरोपी बनाकर पुराने सभी आपराधिक प्रकरणों की जाँच की जाए।भाजपा

Read More »