मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के लिए मध्यप्रदेश पावर जनेरटिंग कंपनी बेस्ट सपोर्टि‍ग अवार्ड से सम्मानित

दैनिक आगाज इंडिया जबलपुर, 14 फरवरी। मध्यप्रदेश शासन के कौशल विकास विभाग द्वारा सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना व राष्ट्रीय अप्रेटिंस संवर्धन योजना में शामिल 87 शासकीय विभागों व कंपनियों सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी को बेस्ट सपोर्ट‍िंग इंडस्ट्री अवार्ड से आज कल्चुरि होटल में आयोजित एक समारेाह में सम्मानित किया गया। पावर जनरेटिंग कंपनी की ओर से यह अवार्ड अधीक्षण अभ‍ियंता प्रश‍िक्षण डा. अशोक तिवारी, उप महाप्रबंधक मानव संसाधन खुशबू शर्मा व कार्मिक अध‍िकारी वर्तिका गुरबानी ने ग्रहण किया। पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह, डायरेक्टर टेक्न‍िकल सुबोध निगम व डायरेक्टर कॉमर्श‍ियल मिलिन्द भान्दक्कर ने इस उपलब्ध‍ि हासिल करने के लिए कंपनी के मानव संसाधन व प्रशासन निकाय के समस्त कार्मिकों को बधाई दी।

पावर जनरेटिंग कंपनी में सबसे अध‍िक विद्यार्थ‍ियों ने लिया प्रश‍िक्षण-मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना, राष्ट्रीय अप्रेटिंस स्कीम, आईटीआई ट्रेड प्रश‍ि‍क्षुओं व इंजीनियरिंग स्नातक प्रशि‍क्षण जैसी योजना में मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी ने मध्यप्रदेश की कुल 87 शासकीय विभागों व कंपनियों में सबसे उत्कृष्ट क्रि‍यान्वयन किया। इन योजना में पावर जनरेट‍िंग कंपनी में सबसे अध‍िक प्रश‍िक्षुओं द्वारा प्रश‍िक्षण प्राप्त किया गया।

योजना के क्रि‍यान्वयन में उत्कृष्टता प्रदर्श‍ित-पावर जनरेटिंग कंपनी ने योजना के क्रि‍यान्वयन में भी उत्कृष्टता प्रदर्श‍ित की। सभी प्रशिक्षुओं व अप्रेंटिस की उपस्थित निर्धारित समय पर पोर्टल में दर्ज की गई। वहीं पावर जनरेटिंग कंपनी ने समस्त प्रशिक्षुओं व अप्रेंटिस को भुगतान की जाने वाली स्टाइपेंड राशि का 25 प्रतिशत पोर्टल में जमा किया। पावर जनरेटिंग कंपनी द्वारा प्रशिक्षुओं की उपस्थिति को जमा करने और स्टाइपेंड राशि जमा करने में एक भी दिन का विलंब नहीं किया गया।

शासन स्तर पर अनेक कौशल विकास योजनाओं का क्रि‍यान्वयन-पावर जनरेटिंग कंपनी द्वारा शासन स्तर पर अनेक कौशल विकास योजनाओं का कुशलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत पावर जनरेटिंग कंपनी को प्रदेश स्तर पर पुरस्कार हासिल हो चुके हैं। पावर जनरेटिंग कंपनी में प्रश‍िक्षण कार्यक्रम का निर्देशन व मार्गदर्शन मुख्य अभ‍ियंता मानव संसाधन व प्रशासन दीपक कश्यप व अतिरिक्त मुख्य अभ‍ियंता एसके जैन कर रहे हैं।

शेयर करे

Recent News