मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के लिए मध्यप्रदेश पावर जनेरटिंग कंपनी बेस्ट सपोर्टि‍ग अवार्ड से सम्मानित

दैनिक आगाज इंडिया जबलपुर, 14 फरवरी। मध्यप्रदेश शासन के कौशल विकास विभाग द्वारा सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना व राष्ट्रीय अप्रेटिंस संवर्धन योजना में शामिल 87 शासकीय विभागों व कंपनियों सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी को बेस्ट सपोर्ट‍िंग इंडस्ट्री अवार्ड से आज कल्चुरि होटल में आयोजित एक समारेाह में सम्मानित किया गया। पावर जनरेटिंग कंपनी की ओर से यह अवार्ड अधीक्षण अभ‍ियंता प्रश‍िक्षण डा. अशोक तिवारी, उप महाप्रबंधक मानव संसाधन खुशबू शर्मा व कार्मिक अध‍िकारी वर्तिका गुरबानी ने ग्रहण किया। पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह, डायरेक्टर टेक्न‍िकल सुबोध निगम व डायरेक्टर कॉमर्श‍ियल मिलिन्द भान्दक्कर ने इस उपलब्ध‍ि हासिल करने के लिए कंपनी के मानव संसाधन व प्रशासन निकाय के समस्त कार्मिकों को बधाई दी।

पावर जनरेटिंग कंपनी में सबसे अध‍िक विद्यार्थ‍ियों ने लिया प्रश‍िक्षण-मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना, राष्ट्रीय अप्रेटिंस स्कीम, आईटीआई ट्रेड प्रश‍ि‍क्षुओं व इंजीनियरिंग स्नातक प्रशि‍क्षण जैसी योजना में मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी ने मध्यप्रदेश की कुल 87 शासकीय विभागों व कंपनियों में सबसे उत्कृष्ट क्रि‍यान्वयन किया। इन योजना में पावर जनरेट‍िंग कंपनी में सबसे अध‍िक प्रश‍िक्षुओं द्वारा प्रश‍िक्षण प्राप्त किया गया।

योजना के क्रि‍यान्वयन में उत्कृष्टता प्रदर्श‍ित-पावर जनरेटिंग कंपनी ने योजना के क्रि‍यान्वयन में भी उत्कृष्टता प्रदर्श‍ित की। सभी प्रशिक्षुओं व अप्रेंटिस की उपस्थित निर्धारित समय पर पोर्टल में दर्ज की गई। वहीं पावर जनरेटिंग कंपनी ने समस्त प्रशिक्षुओं व अप्रेंटिस को भुगतान की जाने वाली स्टाइपेंड राशि का 25 प्रतिशत पोर्टल में जमा किया। पावर जनरेटिंग कंपनी द्वारा प्रशिक्षुओं की उपस्थिति को जमा करने और स्टाइपेंड राशि जमा करने में एक भी दिन का विलंब नहीं किया गया।

शासन स्तर पर अनेक कौशल विकास योजनाओं का क्रि‍यान्वयन-पावर जनरेटिंग कंपनी द्वारा शासन स्तर पर अनेक कौशल विकास योजनाओं का कुशलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत पावर जनरेटिंग कंपनी को प्रदेश स्तर पर पुरस्कार हासिल हो चुके हैं। पावर जनरेटिंग कंपनी में प्रश‍िक्षण कार्यक्रम का निर्देशन व मार्गदर्शन मुख्य अभ‍ियंता मानव संसाधन व प्रशासन दीपक कश्यप व अतिरिक्त मुख्य अभ‍ियंता एसके जैन कर रहे हैं।

शेयर करे

Recent News

इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

इंदौर जिले में समर्थन मूल्य पर 15 मार्च से होगी गेहूं खरीदी प्रारंभ.

किसानों की सुविधा के लिए बनाये गये 91 खरीदी केंद्र. केंद्रों पर किसानों के बैठने, छाया, टेंट, पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था. निःशुल्क स्लॉट बुकिंग करने हेतु हेल्प डेस्क. किसानों को शीघ्र भुगतान की व्यवस्था. दैनिक आगाज इंडिया 14 मॉर्च 2025 इंदौर, जिले में समर्थन मूल्य पर 15 मार्च से गेहूं खरीदी का कार्य प्रारंभ

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

ISBT MR 10 का मुख्य कार्यपालिक अधिकारी ने किया निरीक्षण, बस स्टैंड पर लगे वृक्षों की देखरेख में सजगता बरतने के दिए निर्देश ||

|| दैनिक आगाज इंडिया 14 मॉर्च 2025 इन्दौर, मुख्य कार्यपालिक अधिकारी श्री आर.पी. अहिरवार द्वारा इंदौर के सबसे आधुनिक बस टर्मिनल, ISBT का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आधुनिक फुट ओवर ब्रिज के निर्माण संबंधी, यात्रियों की सुविधा के लिए अत्याधुनिक इंतजाम एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए लगाए गए पौधों की देखरेख बेहतरीन ढंग से

Read More »
सामाजिक
दैनिक आगाज़ इंडिया

होली एवं रंगपंचमी पर्व पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों को सौंपे दायित्व

दैनिक आगाज इंडिया आगामी 14 मॉर्च 2025 खण्डवा,  14 मार्च को धुलेन्डी एवं 19 मार्च को रंगपंचमी का पर्व शहर में मनाया जायेगा। इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री ऋषव गुप्ता ने कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की तैनाती की है। जारी आदेश अनुसार खण्डवा सम्पूर्ण शहर के लिए एसडीएम खण्डवा

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

निष्पादन से शेष रही कम्पोजिट मदिरा की फुटकर बिक्री की 34 दुकानों का ई-टेण्डर द्वारा होगा निष्पादन.

15 मार्च से 18 मार्च तक ई-टेण्डर आमंत्रित. दैनिक आगाज इंडिया 14 मॉर्च 2025 इंदौर, वर्ष 2025-26 हेतु इंदौर जिले में नवीनीकरण/लॉटरी तथा ई-टेण्‍डर (ई-टेण्डर एवं ई-टेण्डर कम ऑक्‍शन) के प्रथम एवं द्वितीय चरण के पश्‍चात शेष बची 34 कम्पोजिट मदिरा दुकानों के 13 एकल समूहों के निष्पादन हेतु NIC के mptenders पोर्टल https://mptenders.gov.in के

Read More »