झोन 15 के अंतर्गत नरेंद्र तिवारी मार्ग (चारु मेडिकल से श्री जी ज्यूस सेंटर तक) अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई
दैनिक आगाज इंडिया 14 फरवरी 2025 इंदौर कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देशानुसार यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने हेतु राजस्व अमला, पुलिस एवं नगर पालिक निगम इंदौर द्वारा जोन 15 के अंतर्गत नरेंद्र तिवारी मार्ग (चारु मेडिकल से श्री जी ज्यूस सेंटर तक) अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।
इसके अलावा, ट्रैफिक पुलिस विभाग द्वारा सभी दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गई कि भविष्य में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण पाया जाता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान नगर निगम एवं पुलिस विभाग द्वारा दुकानों, मकानों एवं सड़क पर खड़े वाहनों पर चालान कर कुल ₹12,500 की वसूली की गई। साथ ही, सड़क पर किए गए अवैध अतिक्रमण, टीनशेड आदि को हटाया गया। यातायात पुलिस एवं नगर निगम की रिमूवल टीम द्वारा 1 ट्रक सामान जब्त कर आवश्यक कार्रवाई की गई।
इस अभियान में SDM श्रीमती सीमा मौर्य, जोनल अधिकारी श्री सुनील सिंह जादौन, भवन निरीक्षक श्रीमती अनुभूति मडावी, अतिक्रमण रिमूवल दस्ते से अधिकारी श्री तिवारी एवं श्री बेडवाल तथा यातायात थाना से TI श्री मानविजय तिवारी उपस्थित रहे।