*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित राष्ट्रीय अवकाश पर जताया आभार, कहा – संविधान निर्माता की दूरदृष्टि ने देश को जोड़ा
दैनिक आगाज इंडिया 14 अप्रैल 2025 इंदौर। संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आज गीता भवन चौराहा स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बाबा साहब के विचारों को स्मरण करते हुए उन्हें युगपुरुष बताया।
इंदौर-2 क्षेत्र के विधायक रमेश मेंदोला, नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।
महापौर ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से शिक्षा प्राप्त कर देश को नई दिशा दी। उन्होंने वंचित, शोषित और पीड़ित समाज को मुख्यधारा में लाने का कार्य किया और भारतीय संविधान के माध्यम से भारत को एक सूत्र में पिरोया।
उन्होंने कहा कि “डॉ. अंबेडकर का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा है। उन्होंने न केवल शिक्षा और समानता का संदेश दिया बल्कि अपने विचार ‘शिक्षित बनो, संगठित बनो और संघर्ष करो’ के माध्यम से भारत को दिशा दिखाई।”
महापौर ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा डॉ. अंबेडकर जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित किए जाने पर आभार प्रकट किया और कहा कि यह निर्णय बाबा साहब के योगदान को राष्ट्रीय सम्मान देने का प्रतीक है।
कार्यक्रम में मौजूद जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने डॉ. अंबेडकर के दिखाए मार्ग पर चलने की प्रतिबद्धता व्यक्त की और उनके विचारों को समाज में प्रसारित करने का संकल्प लिया।


