अशोक रघुवंशी 9300006777
दैनिक आगाज इंडिया 14 अप्रैल 2025 इंदौर, बेहद शर्मनाक घटना मन दुखी है आजादी के 70 सालों बाद भी हम गुलामी की मानसिकता से बाहर नही आ पा रहे है गुलामी दिमाग मे घुसी हुई है जिसके कारण इंसान भी नही बन पा रहे है आप होते कोन है किसी भी इंसान को चाहे फिर कोई भी हो ईश्वर और भक्त के बीच बाधा बनने वाले ? एक दलित को मंदिर में दर्शन से रोकने वाले अरे मूर्खो ईश्वर तो अनंत है हर जगह मौजूद है तुम कहा कहा रोकोगे ओर जब मरने के बाद भगवान के सामने खड़े होंगे तो क्या जवाब दोगे ? क्या कर के आ रहे हो पृथ्वी पर से जिस ईश्वर ने दुनिया बनाई तुम्हे बनाया या यूं कहें इंसान बनाये तो उस ईश्वर पर तुम्हारे अकेले का हक कैसे? ईश्वर पर तो सभी का हक है चाहे फिर इंसान हो,जानवर हो, पेड़ पौध हो पंच तत्व हो तुम हो कौन ये निर्धारित करने वाले कि भगवान के दर्शन कौन करेगा कौन नही ? दैनिक आगाज इंडिया जिलाप्रशासन एवं सरकार से निवेदन करता है मध्यप्रदेश की धरती पर ये पाप न होने दे एवं इस तरह की कही भी घटना हो दोषियों पर सख्त कार्यवाही हो और उक्त ऐसे किसी भी मंदिर जहाँ ऐसी घटनाएं घटे वहाँ का प्रबंधन जिला प्रशासन अपने हाथों में ले।*