इंदौर बीजेपी प्रचंड जीत की ओर लेकिन जनता में आक्रोश भी कम न था।

अशोक रघुवंशी 9300006777

इंदौर 14 मई 2024, भीषण गर्मी के बावजूद इंदौर की जनता ने नीरस चुनाव को इंदौर आन, बान, शान को कायम रखा। 50% मतदान से ज्यादा नही होगा हर जुबान पर एक ही बात थी लेकिन जनता सुबह 6.30 बजे से लाइन में लग मतदान के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने मतदान केंद्रों पर खड़ी हो चुकी थी।

जनता में उत्साह तो था लेकिन गुस्सा अभी भी कम नही हुआ था। सभी हर बूथ पर एक ही बात कर रहे थे हम इंदौर के नाम को आगे बढ़ाने क्या क्या नही कर रहे और हमारे नेता इंदौर के नाम डूबा रहे है। जरूरत क्या थी ?? कांति बम को बीजपी में लेने की शंकर लालवानी तो वैसे ही चुनाव जीत रहे थे। जो कुछ भी हुआ है वो गलत हुआ है लेकिन हमारी नाराजगी न मोदी जी से है न शंकर लालवनी से वोट तो हम बीजेपी को देंगे नोटा का प्रचार कितना भी हो हमे फर्क नही पड़ता। लेकिन अब केंद्रीय नेतृत्व को ध्यान देना होगा कुछ नेता बीजेपी पार्टी और संगठन को अपने घर मे बंधी गाय समझने लगे है उन्हें ऐसा लगने लगा है कि संगठन को जिधर चाहे उधर हाक सकते है ऐसे नेताओं पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है।

*लालवानी जीत का अपना ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ेंगे संगठन व जनता दोनों को ही ये विश्वास है*

शेयर करे

दैनिक आगाज़ इंडिया टीम